ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
डीजीपी डिस्क से समानित होने पर जयपुर से रावतसर पधारने पर सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल के रावतसर प्रतिष्ठान पर स्वागत सत्कार
पुलिस अधीक्षक अरशद अली को आज जयपुर में डीजीपी डिस्क से समानित होने पर जयपुर से रावतसर पधारने पर सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल के रावतसर प्रतिष्ठान पर स्वागत सत्कार किया इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सोना देवी रेगर,भाजपा नेत्री किरण मेघवाल, थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां, भामाशाह विमल चांडक,धर्मपाल थालोड़ सरपंच यूनियन जिला अध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष इकरामुद्दीन कुरैशी सरपंचगण ,धान मंडी व्यपारी व गणमान्य मौजूद रहे सम्मान प्रतीक देकर व शाल ओढाकर व साफ़ा पहनाकर सम्मान किया पुलिस अधीक्षक की धर्म पत्नी का पालिका अध्यक्ष सोना देवी ने शाल ओढाकर स्वागत किया औऱ जिले में नशे पर अंकुश लगाने को लेकर की गई प्रभावी कार्यवाहीयों के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार जताया



