ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

करंट लगने से झुलसे बालक के परिवार को मिले आर्थिक सहायता अश्विनी पारीक 

– पीडि़त परिवार के साथ विद्युत विभाग के एसई से मिले कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता

हनुमानगढ़। पिछले साल अगस्त माह में करंट लगने से झुलसे जंक्शन के सुरेशिया, वार्ड 56 निवासी सात वर्षीय बालक नैतिक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने व हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को अन्यत्र स्थानांतरित करवाने के लिए कांग्रेस सेवादल आगे आया है। इस संबंध में सेवादल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक के नेतृत्व में पीडि़त परिवार के साथ जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने बताया कि अगस्त 2024 में बालक नैतिक (7) करंट की चपेट में आने से झुलस गया था। इसके चलते उसे अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। लेकिन छह-सात माह से इस मामले में ढिलाई बरती जा रही है। न तो पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई। बिजली विभाग की ओर से भी बालक की गलती बताकर लीपापोती कर ली गई। उन्होंने बताया कि नैतिक की दो बहनें हैं। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी माता घरों में काम कर पूरे परिवार का गुजर-बसर कर रही है। कांग्रेस सेवादल के संज्ञान में यह मामला आने पर उन्होंने सर्वप्रथम निवर्तमान वार्ड पार्षद विकास रांगेरा से मिले। इसके बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार के साथ जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से बात की। अब यह पता लगाया जा रहा है कि विद्युत विभाग से क्या रिपोर्ट भेजी गई है। इसकी जानकारी लेने के लिए दोबारा एसई से मुलाकात की जाएगी। उनकी मांग है कि पीडि़त बालक के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की जाए। भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए वार्ड 56, सुरेशिया में आबादी क्षेत्र से गुजर रही हाई वोल्टेज की विद्युत लाइन अन्यत्र शिफ्ट की जाए या करंट की चपेट में आने से बचाने के लिए आवश्यक सुरक्षा बंदोवस्त किए जाएं। इस मामले को प्रमुखता से लेते हुए इस परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी। अगर सुनवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इस अवसर पर

कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष,अश्विनी पारीक,पार्षद विकास रंगेरा

कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी, खुशी अमलानी, बंसी लाल खन्ना, सेवादल जिला सचिव आमिर खान,नरेंद्र गोदारा, नरेश भदरा, लकी केसवानी,नवीन, दीपक, सोनू, नरेश, जॉनी केवलानी,

आदि जन उपस्थित थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button