ब्रेकिंग न्यूज़
महिला कर्मचारी ने धोखाधड़ी की शिकायत दी, पद से हटाने और वेतन न देने का आरोप

algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 36;

- हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सीमा वर्मा ने टाउन थाना में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने श्रीमति इन्दिरा गांधी प्रशिक्षण संस्थान, हनुमानगढ़ टाउन के संचालकों पर धोखाधड़ी और बेईमानी का आरोप लगाया है। सीमा वर्मा ने बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत जण्डावाली में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया गया था, और उनके नियुक्ति आदेश के अनुसार वह नियमित रूप से इस पद पर कार्य कर रही थीं। सीमा वर्मा ने परिवाद में बताया कि संस्थान के संचालक रामेश्वरलाल और महेन्द्र कुमार ने उन्हें नौकरी पर रखने के दौरान 15000 रुपये का डीडी बनवाकर लिया था। इस दौरान संचालकों ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि उन्हें कभी इस नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। सीमा वर्मा ने उन पर विश्वास कर 15000 रुपये का डीडी संस्थान के नाम से दे दिया। हालांकि, 20 जनवरी 2025 को बिना किसी नोटिस या विधिक प्रक्रिया के सीमा वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह उनके चहेते व्यक्ति को डाटा एंट्री ऑपरेटर की जिम्मेदारी दे दी गई। इस दौरान उन्हें केवल तीन महीने का वेतन मिला, जबकि 20 जनवरी 2025 तक का शेष वेतन भी नहीं दिया गया। सीमा वर्मा का आरोप है कि रामेश्वरलाल और महेन्द्र कुमार ने धोखाधड़ी कर उनका बकाया वेतन और 15000 रुपये का डीडी हड़प लिया है। सीमा वर्मा ने जंक्शन थाना में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मामला दर्ज कर उनकी 15000 रुपये की राशि और बकाया वेतन दिलवाने की अपील की है।



