ब्रेकिंग न्यूज़
योग साधना मंदिर ऐलनाबाद को मिला बड़ा सहयोग

ऐलनाबाद, 18 दिसंबर( रमेश भार्गव ) ऐलनाबाद की प्रमुख समाजसेवी श्री मति राजरानी धर्म पत्नी डॉ सुरेंद्र गुप्ता ने योग साधना मंदिर में यज्ञशाला निर्माण के लिए 225000 की राशि का आर्थिक सहयोग किया है।
इस सहयोग के लिए योग साधना मंदिर ऐलनाबाद के संचालकों ने गुप्ता परिवार का आभार व्यक्त किया है। गुप्ता परिवार के इस पुनीत कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

योग साधना मंदिर ऐलनाबाद के संचालकों ने कहा कि श्री मति राजरानी गुप्ता.के इस सहयोग से मंदिर के निर्माण में काफी मदद मिलेगी और यह मंदिर ऐलनाबाद के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योग केंद्र बनेगा।
गुप्ता परिवार के इस सहयोग के लिए समाज के लोगों ने भी उनकी प्रशंसा की है और उन्हें धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर संजय सरिया,रवि कांडा, दिनेश तलवाडिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


