धर्म

गौमाता संरक्षण हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ गौपालन एवं संरक्षण के लिए होंगे विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम

ऐलनाबाद, 19 दिसंबर (रमेश भार्गव ) श्री जी गौशाला, ऐलनाबाद में अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की स्मृति में गौमाता संरक्षण हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान महंत गोविन्दाचार्य महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में श्री जी गौशाला के प्रधान अंजनी कुमार लढ़ा, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, हरिप्रसाद लढ़ा, प्रेमदास कुटिया से संतश्री सतपाल दास, मुक्तानंद महाराज (मध्यप्रदेश), उज्जैन से कथावाचिका श्रीजी, महंत मुक्तानंद महाराज, गौभक्त देवेंद्र गोयल, गौरीशंकर लढ़ा, देव तलवाडिय़ा, वीर सिंह चौहान, राधेश्याम व लोकेश सहित अनेक गौपालक मौजूद रहे। अभियान के उद्देश्यों बारे श्री जी गौशाला के प्रधान अंजनी कुमार लढ़ा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को गौ आधारित कृषि, गौ-उत्पादों के प्रति जागरूक करना और एक परिवार-एक गौमाता के संकल्प को बढ़ावा देना है।

लढ़ा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1.25 करोड़ गौसेवकों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे और उन्हें देश की राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य गौहत्या पर पूर्ण रोक लगाने के लिए समस्त भारतीय समाज को संकल्पित करना है। इस अभियान के दौरान गौ माता की महिमा का गुणगान करने के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमें कथावाचिका श्रीजी द्वारा श्रीराम मंदिर ऐलनाबाद में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा करने के अलावा प्रतिदिन कामधेनु सामाजिक समरसता यज्ञ किया जाएगा।

 

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button