LIVE TV

पावन अवतार माह उपलक्ष्य नामचर्चा सत्संग व एमएसजी भंडारा रविवार को

मानवता भलाई के अनेक कार्य भी किए जाएंगे

श्रीगंगानगर(विनोद राजपूत) राजस्थान की साध संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में नामचर्चा सत्संग भण्डारा एवं पावन एमएसजी भण्डारा का आयोजन किया गया है। सेवादार वेदप्रकाश रहेजा इन्सां ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी, रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, मौजपुर धाम, बुधरवाली में नामचर्चा सत्संग भंडारा एवं पावन एमएसजी भंडारा होगा। तत्पश्चात् अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कंबल, राशन वितरण सहित अनेक मानवता भलाई के कार्य भी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले से बड़ी संख्या में साध-संगत शामिल होगी। सफल आयोजन को लेकर राजस्थान की संगत तैयारियों में जुटी हुई है तथा चहुंओर खुशियों का वातावरण देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह उपलक्ष्य नामचर्चा सत्संग भंडारा एवं पावन एमएसजी भण्डारा के सफल आयोजन के लिए डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी विभिन्न समितियों के सेवादारों की ड्यूटियां लगा दी गई है तथा सेवादार अपनी ड्यूटी पर पहुंचने लगे हैं। शनिवार शाम तक सभी सेवादार अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे।
सेवादार वेदप्रकाश रहेजा इन्सां ने बताया कि साध संगत में पावन भंडारे को लेकर भारी उत्साह है। सभी ब्लॉकों में पावन भंडारे को लेकर साध संगत अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है। साध-संगत की सुविधा हेतु आने-जाने के लिए मीरा चौक, ताराचंद वाटिका, पुरानी आबादी, सेतिया फार्म, चहल चौक, बिरथलियावाली सहित शहर के विभिन्न स्थानों से प्रात: 9.30 बजे से बसें चलेंगी। समस्त साध-संगत से डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में 19 जनवरी, रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, मौजपुर धाम, बुधरवाली में आयोजित नामचर्चा सत्संग भंडारा एवं पावन एमएसजी भंडारा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button