मनोरंजन

गोगाजी गोगामेड़ी में नववर्ष मेला 2026 अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 

हनुमानगढ़, 31 दिसम्बर। राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेड़ी के नववर्ष मेला 2026 जो (29 दिसंबर, 2025 से 2 जनवरी, 2026) के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंच-गौरव कार्यक्रम (एक जिला–एक पर्यटन) के तहत मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोक कला एवं संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

शोभायात्रा में सर्वप्रथम मशक वादन दल, सूरतगढ़, सजे-धजे रोबीले ग्रुप, बीकानेर द्वारा पंच-गौरव का बैनर लेकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात शेखावाटी क्षेत्र की प्रसिद्ध कला चंग-ढप, श्री गोगाजी की स्तुति करते हुए सरदारशहर का डेरू ग्रुप, पाबूसर (चूरू) का ढोल-थाली ग्रुप, स्थानीय कलाकारों द्वारा बीन-बांसुरी-भपंग वादन तथा बीकानेर ग्रुप द्वारा कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊँटों का काफिला, नाचते-गाते कलाकारों के साथ गोरख टीला से श्री गोगाजी मंदिर तक पहुँचा।

मंगलवार को ही आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ सुफी बैंड, बाड़मेर द्वारा ढोल, भपंग, मोरचंग एवं खड़ताल की जुगलबंदी के साथ सुफी गायन से हुआ। इसके पश्चात भवाई लोक नृत्य (बीकानेर), कालबेलिया लोक नृत्य (जोधपुर), प्रसिद्ध चरी लोक नृत्य (किशनगढ़, अजमेर), डेरू ग्रुप, सरदारशहर द्वारा गोगाजी की स्तुति एवं पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा (श्रीगंगानगर) की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं।

इस अवसर पर महंत  रूपनाथ द्वारा माला पहनाकर विशिष्ट अतिथि विधायक श्री संजीव बैनीवाल (विधानसभा क्षेत्र भादरा) का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट (मेला मजिस्ट्रेट) नोहर  राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौधरी, उपाध्यक्ष  संजीव कटेवा, थानाधिकारी  संतोष, पूर्व सरपंच  मागू सिंह, सहायक आयुक्त  ओमप्रकाश मय देवस्थान टीम, पर्यटन अधिकारी पवन कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बुधवार को सायं 07.00 बजे मुख्य मंदिर के पास स्थित कार्यक्रम स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा बीन-भपंग-बांसुरी की जुगलबंदी के साथ श्री गोगाजी की स्तुति से होगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राजस्थानी लोक गायन पार्टी (बीकानेर एवं अजमेर) द्वारा प्रस्तुति, राजस्थानी घूमर नृत्य, मशक वादन, कच्छी घोड़ी लोक नृत्य तथा पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले श्रद्धालुओं द्वारा कला प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा के कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगी।

 

Navratan Bharat

Back to top button