धर्म

हिंदू संस्कृति के शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक

सुजानगढ़ 20 सितंबर, ( विनोद प्रजापत) हिंदू संस्कृति के शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक
मां ईमित्र व नागरिक सेवा केंद्र के सामने दुर्गा पूजा महाउत्सव का आयोजन केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया जाएगा!
नवदुर्गा घट एवं मूर्ति स्थापना 22 सितंबर 2025 सोमवार प्रातः09:15 बजे होगी!
नवरात्रि के प्रथम दिवस से दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 तक मां दुर्गा सप्तशती का पाठ वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिदिन महानवमी तक पंडित दीपक मिश्रा के द्वारा सुनाया जाएगा व दोनों समय आरती का आयोजन किया जाएगा!
मां दुर्गा पूजा महोत्सव में यदि वरिष्ठ नागरिक महानवमी तक दुर्गा सप्तशती का पाठ सुनेंगे एवं आर्तियां में आएंगे उनका महानवमी को कार्यक्रम स्थल पर सुजानगढ़ वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए चयनित 21 वरिष्ठ नागरिकों को आगामी वर्ष 2026 मे माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थ श्रीमती भंवरी देवी प्रजापत धर्मपत्नी स्वर्गीय रामेश्वर लाल प्रजापत (घड़ी साज) की ओर से सुजानगढ़ से कटरा एवं कटरा से सुजानगढ़ तक रिजर्वेशन रेल यात्रा टिकट व कटरा, अर्धकुमारी, वैष्णो देवी धाम में ठहरने की व्यवस्था डॉरमेट्री रूम में यात्रा आयोजन करता की फ्री होगी, यात्रा के दौरान नाश्ता एवं भोजन के लिए ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों को नगद भुगतान किया जाएगा, वरिष्ठ नागरिकों के सहयोगियों को स्वयं के खर्चे पर जाना होगा, यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की अचानक तबीयत खराब होने पर आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर या आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर यात्रा आयोजन करता की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, वरिष्ठ नागरिकों के सहयोगी अपनी रेलवे टिकट वरिष्ठ नागरिकों के साथ यात्रा आयोजन कर्ता को नगद भुगतान करके बना सकते है! यात्रा चैत्र मास 2026 तक करवाने का प्रयास किया जाएगा!कार्यक्रम आयोजन करता की ओर से प्रतिदिन दोपहर में फलाहार दिया जायेगा!यह जानकारी रेवंतमल सिहाग ने दी!

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button