धर्म

ऐलनाबाद में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: साहिबजादों की शहादत और तुलसी पूजन के साथ भागवत कथा का मंगलमय विश्राम

ऐलनाबाद, 25 दिसंबर (रमेश भार्गव) धर्म और संस्कारों की पावन नगरी ऐलनाबाद में पिछले सात दिनों से बह रही श्रीमद् भागवत कथा की अमृत गंगा का आज विश्राम दिवस अत्यंत गौरवमयी और ऐतिहासिक रहा। आज का दिन केवल भक्ति ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संगम बन गया।


वीर साहिबजादों को नमन और गौ-रक्षा संकल्प

कथा के अंतिम दिन हुतात्मा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूज्य महंत श्री गोविंदाचार्य जी ने साहिबजादों के शौर्य की गाथा सुनाकर श्रोताओं की आंखें नम कर दीं। इस अवसर पर ‘गौ रक्षा हस्ताक्षर अभियान’ चलाया गया, जो वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया गया।
तुलसी पूजन: संस्कारों की पाठशाला
आज तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में पांडाल का दृश्य देखते ही बनता था। सैकड़ों बालक-बालिकाएं और पोते-पोती अपने दादा-दादी के साथ भारतीय पारंपरिक परिवेश में पहुंचे। बच्चों द्वारा किए गए तुलसी पूजन ने यह संदेश दिया कि नई पीढ़ी के हाथों में सनातन धर्म सुरक्षित है।
अटल जी की जयंती और मुख्य यजमान सम्मान 🇮?
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। कथा के मुख्य अतिथि श्री संजय जी सिंगला ने सपत्नीक व्यास पीठ का पूजन किया। उनकी अटूट श्रद्धा और सहयोग के लिए संस्था द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button