सुरेशिया में झुग्गी झोपड़ी में रह रही वंचित वर्ग की बच्चियों को गर्म वस्त्र व पाठ्य सामग्री वितरण

हनुमानगढ़ समाजसेवी राजेश दादरी के नव वर्ष पर सरहानीय सामाजिक सरोकार आज 1 जनवरी नव वर्ष पर बाल कल्याण समिति न्यायपीठ कार्यालय पहुंचकर दादरी ने सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल व सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग प्रेमाराम के साथ सुरेशिया में झुग्गी झोपड़ी में रह रही वंचित वर्ग की बच्चियों को गर्म वस्त्र व पाठ्य सामग्री वितरण कर नव वर्ष पर बढ़ती ठिठुरन में सहारा देने का काम किया इस मौके पर गोयल ने कहा कि वंचित वर्ग के बच्चो ऐसे पर्वो पर उपहार देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ साथ नव वर्ष की उमंग अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का काम समाजसेवी राजेश ने प्रेरणादायी काम किया है जो ऐसे पर्वो को सार्थक करते है
इस मौके पर दादरी टीम के समाजसेवी मनोज सिंगल,समाजसेवी साहिल जिंदल,सीडब्ल्यूसी सदस्यगण प्रेमचंद शर्मा,सुमन सैनी,अनुराधा सहारण, बाल अधिकारिता विभाग से परिवीक्षा अदिकारी संदीप गोदारा, वरिष्ठ सहायक दलीप कुमार,कनिष्ट सहायक संदीप सिंघल,चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट मैनेजर सहदेव रोझ आदि मौजूद रहे सबने दादरी के बच्चों के प्रति किये जा रहे सामाजिक सरोकारों की सरहाना की



