धर्म

निमोद ग्राम में होगा विराट हिन्दू सम्मेलन* 

ऐलनाबाद,9 जनवरी (रमेश भार्गव )

निमोद ग्राम में होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर निमोद के मुख्य बाजार में स्थित धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए

रतनलाल जांगिड़ ने बताया कि निमोद में 25 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन हिंदू समाज द्वारा होगा जिस में पोस्टर विमोचन किया गया एवं हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया।

समिति के संयोजक घनश्याम शर्मा, सह संयोजक रतनसिंह बांसा सहित 20 सदस्य बनाएं गए।

आगामी 24 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे वाहन रैली और शाम को हनुमान चालीसा पाठ होगा।

25 जनवरी को सुबह प्रभात फेरी सुबह 6 बजे और 10:30 क्लश यात्रा हिंदू सम्मेलन संतों के सानिध्य में हर घर से अनाज लेकर दोपहर में भोजन प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

रात्रि में विशाल भजनसंध्या का आयोजन किया जाएगाl

हिंदू सम्मेलन को लेकर हिंदू समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, सैकड़ों कि संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने इस मीटिंग में भाग लिया।

इस बैठक मेंअशोक भार्गव ने बताया कि हिंदू सम्मेलन में पहले प्रभात फेरी,वाहन रैली एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा।

निमोद ग्राम में शानदार सजावट कि जाएगी।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button