धर्म
बाबा रामदेव मंदिर में धूमधाम से मना भादवा सुदी दूज महोत्सव

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आज भादवा सुदी दूज महोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही बाबा रामदेव जी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा और दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शाम को आयोजित दीपोत्सव में 11 हजार दीपों की ज्योति ने मंदिर प्रांगण को स्वर्णिम आभा से आलोकित कर दिया।
शाम 7:15 बजे मंदिर प्रांगण में ध्वजा पूजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान सोनू गोयल और खैरातीलाल मदान रहे, जिन्होंने पूरे विधि-विधान से ध्वजा पूजन किया। ध्वजा पूजन के दौरान महिला कीर्तन मंडल के साथ श्रद्धालुओं ने सामूहिक भक्ति गीत गाए और बाबा रामदेव जी की महिमा का गुणगान किया।
दीपोत्सव के साथ-साथ बाहर से आए कलाकारों द्वारा रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आकाश को रोशन कर दिया। हर तरफ दीपों और पटाखों की रोशनी से वातावरण उत्सवमय हो उठा। श्रद्धालु अपने परिवार सहित इस दिव्य दृश्य को निहारते रहे और कई भक्तों ने दीपों के बीच बाबा रामदेव जी के जयकारे लगाए।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी साहिल मेहरा ने बताया कि इस वर्ष का महोत्सव भक्तों की भारी भीड़ और अद्भुत श्रद्धा के कारण विशेष बन गया। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय और बाहरी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भक्ति गीत और लोकनृत्य शामिल रहे।
मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के विशेष इंतजाम किए गए थे। भीड़ को देखते हुए समिति के स्वयंसेवकों ने प्रबंधन संभाला और जलपान की व्यवस्था भी की।
भक्तों का कहना था कि बाबा रामदेव जी के दरबार में आकर उन्हें अलौकिक शांति और संतोष की अनुभूति हुई। दीपों की जगमगाहट और ध्वजा पूजन का दृश्य उनके लिए अविस्मरणीय रहा।
इस मौके पर पवन डिब्बेवाला, कमलेश लखोटिया, सुशील ढुढाणी, शिवपाल पंवार, पवन गर्ग, सोनू,मोनू, अविनाश, सुशील सैन,यतेंद्र गुप्ता, विशाल, हिमांशु, रोहित शर्मा, जतिन, सचिन मीना, दीपक, साहिल मेहरा सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।



