धर्म

स्वर्णकार सभा समिति व मराठा मंडल ने किया 35वें गणेश महोत्सव का शुभारंभ

–  धूमधाम से निकली शोभायात्रा, 3 सितम्बर को होगा विशाल जागरण
हनुमानगढ़। नगर में गणेशोत्सव का उल्लास एक बार फिर देखने को मिल रहा है। स्वर्णकार सभा समिति एवं मराठा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 35वें श्री गणेश महोत्सव का आगाज शनिवार को विधिविधान से मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। प्रातः 10 बजे गणेश भगवान की भव्य मूर्ति को रधुनाथ मंदिर, किरयाना भवन से सजाए गए रथ पर सवार कर निकाला गया। रथयात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते, ढोल-नगाड़ों व बैंड-बाजों की धुन पर झूमते हुए टाउन बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए सोनी मार्केट पहुंचे। रास्तेभर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालुओं ने उत्साह और उमंग के साथ बप्पा का स्वागत किया। सोनी मार्केट पहुंचने पर गणेश मूर्ति की विधिवत स्थापना स्वर्णकार सभा समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष जैकी सोनी ने सपरिवार पूजा-अर्चना के साथ की। समिति अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने बताया कि पिछले 34 वर्षों से निरंतर श्रद्धा और आस्था के साथ गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी विशेष रूप से रोहतक के कारीगरों से भगवान गणेश की मूर्ति तैयार करवाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः एवं सायं आरती व पूजा-अर्चना की जाएगी। भक्तों की सुविधा और धार्मिक वातावरण को देखते हुए समिति ने संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं। धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 3 सितम्बर को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। जागरण में श्रद्धालु पूरी रात गणेश भक्ति में डूबे रहेंगे। समापन दिवस पर 5 सितम्बर शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गंगानगर रोड स्थित नहर तक पहुंचेगी, जहां भक्तगण बप्पा को विदाई देंगे। विसर्जन शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।इस मौके पर स्वर्णकार सभा समिति एवं मराठा मंडल के प्रधान मुरलीधर जांगल्वा,युवा प्रधान टीटू मसोन,पूर्व प्रधान प्रमोद जोड़ा,महेश सहदेव,ओम प्रकाश सहदेव,दिनेश कडोल,नवीन जोडा,विनोद सोनी,विनोद सहदेव, दर्शन सोनी, नरेश कडोल, पंकज जोडा, सुशील कुकरा, बिट्टू सोनी, सेठी सोनी , संजय धूपड़, हैप्पी सोनी, बजरंग मराठा, गगाराम मराठा, पांडे मराठा,पवन सोनी, बाबू मराठा,दीपक सोनी,राजेश सोनी, ,सुभाष भून, राजन सोनी,सीता राम कडोल, प्रेम कडोल शिबू सोनी सिद्धार्थ सोनी विनय सोनी आदि स्वर्णकार व मराठा मंडल मौजुद रहे पदाधिकारी, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। गणेश महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का वातावरण है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button