घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ा, भद्रकाली पुल से ऊपर निकला पानी

निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने पार्षदों संग भद्रकाली माता को चढ़ाई चुनरी, शांति और सुरक्षा की की कामना
हनुमानगढ़। घग्घर नदी में जलस्तर बढ़ने और भद्रकाली पुल के ऊपर से पानी निकलने की स्थिति ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को इस स्थिति को देखते हुए नगरपरिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में विभिन्न पार्षदों ने मां भद्रकाली मंदिर पहुंचकर चुनरी चढ़ाई और क्षेत्र की अमन-शांति एवं लोगों की सुरक्षा की कामना की। जिसके पश्चात घग्घर माता को नारियल व चुनरी अर्पित कर क्षेत्र की ईलाकोंवासियों पर कृपादृष्टि बनाये रखने की कामना की।
सुमित रणवां ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान घग्घर के बंधों को मजबूत बनाने के लिए अस्थाई तौर पर ठोस कदम उठाए गए थे। उन्होंने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल के प्रयासों से इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 360 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करवाया गया है। रणवां ने भरोसा दिलाया कि बजट मिलने के बाद शीघ्र ही घग्घर के बंधों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे हर साल आने वाली इस प्राकृतिक चुनौती का स्थायी निवारण हो सके।
निवर्तमान सभापति ने कहा कि विधायक गणेशराज बंसल स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उनकी टीम लगातार घग्घर के बंधों की निगरानी कर रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने नगरपरिषद प्रशासन से भी आग्रह किया कि अपने स्तर पर हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे और स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उपस्थित पार्षदों ने कहा कि घग्घर नदी का जलस्तर हर वर्ष बरसात के मौसम में शहर के लोगों की चिंता बढ़ा देता है। यदि बंध मजबूत होंगे और स्थाई समाधान की दिशा में काम होगा, तो भविष्य में इस तरह की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।
इस मौके पर पार्षद मुकेश भार्गव, पार्षद शेरसिंह ढिल्लो, राजा बराड़, विनोद तलवाड़िया, जगदीप विक्की, सुनील ढाका, सिंगाराम भाट, अशोक व अन्य पार्षद मौजूद थे।



