धर्म

जाट समाज संस्थान ने श्रद्धा व भक्ति से मनाई तेजा दशमी

भादरा (हनुमानगढ़), 2 सितंबर जाट समाज संस्थान भादरा की ओर से मंगलवार को ग्रामीण कन्या छात्रावास प्रांगण में लोकदेवता वीर शिरोमणि तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेजाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज का जीवन सत्यप्रियता, वचनबद्धता और लोककल्याणकारी दृष्टिकोण का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने न केवल समाज सेवा और लोकहित को प्राथमिकता दी, बल्कि पशु-पक्षियों के प्रति करुणा और संवेदना का संदेश भी दिया। उनकी वीरता और बलिदान आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।

कार्यक्रम के दौरान खेजड़ली बलिदान दिवस का भी स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि खेजड़ली के पेड़ों की रक्षा के लिए दिया गया बलिदान हमें पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण की दिशा में प्रेरित करता है। इसी कड़ी में संस्थान द्वारा ग्रामीण कन्या महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर हरित और स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित जनों ने भी भविष्य में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

समारोह में विशेष रूप से जाट समाज संस्थान के सचिव धर्मपाल गोदारा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट विजेन्द्र बैनीवाल, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के सचिव सुदर्शन आर्य, बार संघ अध्यक्ष विनोद कालेरा, एडवोकेट राजेन्द्र जाखल, दलीप बालौदा, पूर्व पार्षद जयवीर झोरड़, डॉ. आनन्द मोठसरा, विजय गोदारा, नम्बरदार श्रवण झोरड़, नवीन बुडानिया, डॉ राकेश, एडवोकेट वरुण चौधरी, सोनू राव सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, समाजसेवी और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने लोकदेवता तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में भाईचारा, सेवा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button