LIVE TV
भट्टा कॉलोनी निवासियों का धरना, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

- हनुमानगढ़। भट्टा कॉलोनी के निवासियों ने शुक्रवार को जंक्शन थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में हुई मारपीट की घटना पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कॉलोनीवासी रविंद्र बावरी ने बताया कि नाली निर्माण को लेकर वार्ड में विवाद चल रहा है। इस संबंध में दिनांक 15 जनवरी 2025 को नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इसके साथ ही, वार्ड के निवासी लिखमीचंद, सुभाषचंद्र, रमेश कुमार, और नंदकिशोर पुत्र रामपाल जाति खटीक के खिलाफ वार्डवासियों ने मारपीट की शिकायत की थी। इस मामले में मुकदमा नंबर 189/21 महिला थाना में दर्ज है, जो वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है।
रविंद्र बावरी ने आरोप लगाया कि इसी मामले को लेकर आरोपी पक्ष ने 17 जनवरी 2025 को बस डिपो पर आकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि लिखमीचंद, सुभाषचंद्र, नंदकिशोर, रमेश कुमार और बॉडी बिल्डर संदीप पुत्र नेमचंद खटीक ने जानबूझकर रंजिश के चलते हमला किया। इस घटना से नाराज वार्डवासियों ने जंक्शन थाना के बाहर धरना दिया और पुलिस पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का दबाव बनाया।
प्रदर्शन के दौरान वार्डवासियों ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वार्डवासियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं इलाके की शांति और सामुदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा रही हैं।
*दूसरी ओर का पक्ष*
दूसरी तरफ, मामले में आरोपी नंदकिशोर खटीक ने जंक्शन थाना में एक परिवाद दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रविंद्र बावरी से लगभग 1100 रुपये लेने थे। जब उनसे पैसे मांगे गए, तो उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। नंदकिशोर खटीक ने यह भी आरोप लगाया कि रविंद्र बावरी ने जानबूझकर झूठे आरोप लगाए हैं ताकि पैसे न लौटाने पड़े। उन्होंने कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है और यह सब पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास है।
*पुलिस जांच में जुटी*
जंक्शन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाया जाएगा। फिलहाल, धरना प्रदर्शन के कारण थाना परिसर के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
इस घटना ने भट्टा कॉलोनी में विवाद को और बढ़ा दिया है। एक ओर वार्डवासी दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। 