LIVE TV
लिकर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने ठेके बंद कर जताया विरोध
हनुमानगढ़। आबकारी नीति 2025-26 में संशोधन और अनुज्ञाधारियों पर लगाए गए अनुचित दंडों को समाप्त करने की मांग को लेकर लिकर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। विरोध स्वरूप एसोसिएशन के सदस्यों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले भर में शराब की दुकानें बंद रखीं।
सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था और मंगलवार को अनुज्ञाधारियों ने ठेके बंद कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनकी प्रमुख मांगों में शराब दुकानों का संचालन समय रात 11 बजे तक करने, अनुज्ञाधारियों का कमीशन 20% बढ़ाने, नवीनीकरण करने वाले दुकानदारों की एक्साइज ड्यूटी न बढ़ाने और वार्षिक लाइसेंस फीस के समायोजन की मांग शामिल है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि सरकार की नीतियों में अनिश्चितता और अनुचित दंड के चलते व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनका कहना था कि IEMS-2 प्रणाली लागू होने के बाद भी उनकी बकाया एक्साइज ड्यूटी का बैलेंस नहीं दिया गया, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा, जनवरी माह की ALF ट्रांसफर करने के बावजूद राशि शून्य हो जाने जैसी तकनीकी खामियों के कारण अनुज्ञाधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विरोध के दौरान व्यापारियों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार कर समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला, तो वे आगे भी कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान प्रदीप तिवाड़ी, राधा सिंह खोसा, गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पृथ्वी खीचड़, अंकुर गोदारा, संदीप श्योराण, अभिजीत मूंड, मनीष मिड्ढा, महेंद्र सिंह जिलेभर के शराब दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा।