LIVE TV

दो केएनजे के ग्रामीणों ने किया जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

- ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में शामिल करने का विरोध, सीईओ को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। नगर परिषद में शामिल करने के विरोध में सोमवार को दो के एन जे ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर तक पैदल मार्च कर जिला परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दो के एन जे ग्राम पंचायत से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। प्रदर्शन व सभा के बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ग्राम पंचायत दो केएनजे बचाओ संघर्ष समिति के शेरसिंह शाक्य, रणवीर, रतन, शीशपाल कर्षण लाल ने कहा कि जिला मुख्यालय की निकटतम ग्राम पंचायत दो केएनजे को राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर नगर परिषद से जोड़ा जाना है। उक्त ग्राम पंचायत को पिछली ही योजना के अन्तर्गत नई ग्राम पंचायत बनाया गया था। अर्थात उक्त ग्राम पंचायत को बने हुए अभी 5 वर्ष ही पूर्ण हुए हैं। दो केएनजे ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोग ज्यादातर गरीब, मजदूर वर्ग से हैं, जो दिहाड़ी-मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। यहां की ज्यादातर जनता मनरेगा में कार्य कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। अगर उक्त ग्राम पंचायत का विलय नगर परिषद में कर दिया जाता है तो सबसे पहले तो मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही शहरी रोजगार योजना में मजदूरी करने के लिए शहर में आना पड़ेगा। चूंकि उक्त पंचायत की दूरी नगर परिषद मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर है। इसलिए लोगों को छोटे-छोटे दस्तावेजी कार्यों के लिए नगर परिषद आना पड़ेगा। इससे आमजन को भारी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बनने के बाद से दो केएनजे पंचायत में विकास कार्य बड़ी तेजी से हो रहे हैं। अगर दो केएनजे पंचायत नगरपरिषद में चली जाती है तो खुंजा, सुरेशिया, बरकत कॉलोनी, टाउन रेलवे स्टेशन के सामने स्थापित बस्ती की तरह दो केएनजे क्षेत्र का विकास भी रूक जाएगा तथा लम्बे समय तक पक्की सडक़ों, गलियों व नालियों के निर्माण के लिए इंतजार करना पड़ेगा। नगर परिषद में आने के बाद बिजली बिलों में बढ़ोतरी हो जाऐगी। इससे इस क्षेत्र में निवास करने वाले ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोगों को मजबूरन महंगी बिजली का उपभोग करना पड़ेगा। इसका सीधा असर इन गरीब लोगों की जेब पर पड़ेगा। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों की ओर से जिला कलक्टर के समक्ष लिखित में आपत्तियां भी दर्ज करवाई गई हैं। उन्होंने मांग की कि ग्राम पंचायत दो केएनजे को नगर परिषद में शामिल न करने का आदेश दिया जाए। इस मौके पर भूपेन्द्र, कुलदीप, विनोद कुमार, गंगाराम, अशोक कुमार, हरनेक सिंह, सोनू तरसेम सिंह रणवीर सिहाग पुष्पा शाक्य कान्हा सिंह बबलू चन्नू कालूराम पूर्व उप सरपंच ओम प्रकाश मदन लाल सुखदेव सिंह सुखा सिंह सोनी कमल प्रभात करिषन लाल नरायण राम विनोद खाती बलराम राजू भाठ भंगा सिंह रामचंद्र विक्रम जग्गा सिंह हेपी पारो देवी मलकीत कौर मंगो देवी जसवीर कौर सतवीर पवन भाठ वकील सिंह मगतू राम संदीप मंजु देवी सर्व जीत कौर कर्मजीत कौर सतपाल, दीनदयाल नाई, प्रमिला, गुरप्रीत, संगीता, बलराम, वेद प्रकाश, कालूराम, गुरनायब, नारायण राम, चमकौर सिंह, विनोद कुमार, मदनलाल, सोहन सिंह, सुखदेव सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button