राजनीति

कामरेड हाकम खान बने अध्यक्ष, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन हनुमानगढ़ का पहला जिला सम्मेलन सम्पन्न

-रोड़ ट्रांसपोर्ट,आटो सेक्टर व परिवहन श्रमिकों के अधिकारों को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी,  नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
हनुमानगढ़। आज ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (सीटू से संबंधित)का पहला जिला  सम्मेलन आज जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय  कामरेड सदीक खान, कामरेड बसंत सिंह, कामरेड सुदेश शर्मा की  अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन हनुमानगढ़ के इंचार्ज कामरेड बसंत सिंह ने झंडा रोहण कर जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही पंजाब, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान और सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।


सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड रामेश्वर वर्मा ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में भाजपा की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर ट्रांसपोर्ट सेक्टर को बर्बाद करने का काम किया है हिट एंड रन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106 (1)एवं 106 (2) में 7 साल की सजा एवं 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है इसका सबसे बड़ा असर परिवहन मजदूरों पर पड़ेगा इस इस सेक्टर में पूरे देश में करोड़ों श्रमिक परिवहन का काम करते हैं इसके अलावा ऑटो सेक्टर प्राइवेट बसें रोडवेज व अन्य कैरीज का काम करने वाले तमाम श्रमिकों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है और यह एम वी एक्ट में जो कानून में बदलाव किए गए हैं यह सिर्फ और सिर्फ बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए हैं आने वाले समय में तमाम छोटे संसाधन छोटे ट्रक, ट्रेलर,केंटर, ट्रैक्टर ट्रॉली,पिक अप डाला छोटे हाथी टेम्पो आदि तमाम चीजें खत्म कर बड़ी कंपनियों के हवाले करने जा रही है बड़ी कंपनियों के ही मल्टी व्हीकल एक्स्ल वाहन चलेंगे जिससे छोटे ट्रांसपोर्टर छोटे मालिक ट्रैकों के काम करने वाले परिवहन श्रमिक बर्बाद हो जाएगा।
सम्मेलन में संगठन के इंचार्ज कामरेड बसंत सिंह ने पिछले तीन साल के आंदोलन एवं संगठन पर रिपोर्ट पेश की, जिस पर 11 सदस्यों ने बहस में भाग लिया।उनके सुझावों को रिपोर्ट मे सम्लित करते हुए सर्वसम्मति से रिपोर्ट को पास किया गया। इसके बाद 15 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नई कार्यकारिणी में कामरेड हाकम खांन को अध्यक्ष, कामरेड सतपाल सिंह पिलीबंगा को जिला सचिव, कामरेड कामरेड महावीर को जिला कोषाध्यक्ष व कामरेड सुदेश शर्मा, जितेंद्र दास, पप्पू सिंह को जिला उपाध्यक्ष चुना गया व कामरेड जगन सिंह, कामरेड कुलवंत सिंह, कुमारी भावना वर्मा, को सह सचिव चुना गया।ओर रामसिंह,वेद प्रकाश,भोला सिंह, पिंटू खान, सदीक मोहम्मद को कमेटी सदस्य चुना गया।
सम्मेलन में सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संमेलन का समापन करते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने अपने विचार रखेंगे हुए बताया कि 18 सीतंबर को जिला धिष कार्यालय पर मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक विशाल जनसभा होने जा रही है इस आम सभा में माकपा पोलित ब्यूरो ओर सीकर सांसद कामरेड अमरा राम ओर सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत सीटू राज्य महासचिव कामरेड विजेन्द्र सिंह राणा,कीसान नेता कामरेड बलवान पूनिया सहीत बड़े नेता भाग लेंगे आगामी 18 तारीख को सीटू जिला सम्मेलन के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विशाल जनसभा आयोजित करने का ऐलान किया और सभी साथियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। नव निर्वाचित कमेटी ओर जिले भर से आए तमाम आटो चालक, परिवहन मजदूरों ड्राइवर साथियों ने एलान किया की मजदूर हितों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे ओर भविष्य में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button