राजनीति

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, ऐलनाबाद का विस्तार सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा ऐलनाबाद विधानसभा व राजकुमार मंगवाना शहरी

सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा ऐलनाबाद विधानसभा व राजकुमार मंगवाना शहरी अध्यक्ष मनोनीत

ऐलनाबाद, 16 जनवरी( रमेश भार्गव)
अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा से विचार विमर्श कर संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा की अनुमति व दिशा निर्देशन में सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा को ऐलनाबाद विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके अलावा सूर्यवंशी राजकुमार मंगवाना को ऐलनाबाद शहरी अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है। नवनियुक्त ऐलनाबाद विस अध्यक्ष सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा व शहरी अध्यक्ष सूर्यवंशी राजकुमार मंगवाना ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, प्रदेशाध्यक्ष सूर्यवंशी ओमप्रकाश चुघ, राष्ट्रीय महासचिव सूर्य वंशी परमजीत कोचर, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा तथा सिरसा जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी सुखविन्द्र दुग्गल का आभार जताया है और उन सबको विश्वास दिलाया है कि संगठन द्वारा उन पर जो भरोसा जताया गया है, वह उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके संगठन और समाज को एकजुट व मजबूत करने का प्रयास करेंगे। ऐलनाबाद विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा व शहरी अध्यक्ष के रूप में सूर्यवंशी राजकुमार मंगवाना की नियुक्ति पर संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी का इजहार करते हुए संगठन एवं समाज हित में उचित निर्णय बताया तथा सूर्यवंशी नीलकांत गगनेजा व सूर्यवंशी राजकुमार मंगवाना को नई जिम्मेवारी के लिए शुभकामनाएं दी है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button