राजनीति

बीकानेर से दिल्ली केंट के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन गुरुवार की शाम रतनगढ़ जंक्शन पर पहुंची

         

रतनगढ़। । ट्रेन के संचालन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं रेल के अधिकारी शामिल हुए तथा स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा 10 मिनट देरी से रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर शहर के लोगों की भीड़ लग गई तथा स्टेशन वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा। बीकानेर से उक्त ट्रेन तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना हुई, जो रतनगढ़ जंक्शन पर पांच बजकर 10 मिनट पर पहुंची, जिसके साथ सेल्फी लेने एवं ट्रेन का वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, तो वहीं काफी संख्या में लोग ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान जीआरपी एवं आरपीएफ थाने के अधिकारी एवं जवान मुस्तैद दिखाई दिए। ट्रेन के आगमन पर रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां, विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, प्रधान मोहिनीदेवी खीचड़ एवं चेयरमैन अर्चना सारस्वत को आमंत्रित किया गया, जिसमें प्रधान प्रतिनिधि के रूप में इंद्राज खीचड़ व विधायक के प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र गोदारा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, राजगढ़ पालिका के पूर्व चैयरमेन जगदीश बैरासरिया, थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष महावीर खेतान मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से लोग देश की राजधानी दिल्ली जल्दी पहुंच पाएंगे, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। रतनगढ़ से रवाना होते समय ट्रेन को पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जंक्शन से रेलवे द्वारा पास जारी किए गए लोग सवार हुए, जिसमें रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनिरूद्ध दायमा भी शामिल थे। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी, शहर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button