जिला स्तरीय कार्यक्रम वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला एवं घरेलु उद्यम प्रोत्साहन सेमिनार का आयोजन

हनुमानगढ़। जिला हनुमानगढ़ में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता हनुमानग्गढ़ द्वारा जांगिड़ सुथार धर्मशाला हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला एवं घरेलु उद्यम प्रोत्साहन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सुनीता शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, हनुमानगढ़ द्वारा अतिथियों का स्वागत करके की गई। श्रीमती अदिति अरोड़ा, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित संभागियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्सहान योजना के तहत महिलाओं को लोन वितरित किये जाते है, विभाग द्वारा लोन पर 25 प्रतिशत एवं 30 प्रतिशत राशि की सब्सीडी महिलाओं को प्रदान की जाती है। महिलाएं नजदीकी ई मित्र पर जा कर उक्त योजना हेतु आवेदन कर सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह, मैनेजर फाईनेंस, राजीविका, सिमरजीत कौर, जिला प्रबंधक (वित्तीय समावेशन), ने पीपीपीटी द्वारा संभागियों को वित्तीय प्रबंधन के संबंध में बताया। अनिरूद्व जी द्वारा प्रतिभागियों को बताया कि आप अपनी सैलरी या बचत के पैसो का सोच समझ कर उपयोग करे, अपने भविष्य के लक्ष्यों हेतु आज से ही बचत करे, इस हेतु आप थोड़ी – थोड़ी राशि बचा कर जमा करे एवं आवश्यकतानुसार ही उक्त राशि का उपयोग करे जिस से आपको जीवन में वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पड़े।
श्री लवप्रीत सिंह, जिला प्रबंधक (आईबी/सीबी) द्वारा प्रतिभागियों को राजिविका विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं, मानस सखी, ड्रॉन दीदी, कृषि दीदी एवं स्वयं सहायता समूहो के बारे में अवगत करवाया एवं बताया की कैसे महिलाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अपना स्वयं का उद्यम चला सकती है एवं स्वयं को सशक्त बना रही है।
कार्यक्रम में श्रीमती राजवीर कौर, डिप्टी मैनजर स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया, मौजूद रही। राजवीर जी ने प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती राजवीर द्वारा बीमाओं से मिलने वाले लाभ एवं प्रीमियम राशि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि बैंकों द्वारा विभिन्न प्रकार की एफडी एवं आरडी की सुविधा दी जाती है जिसमें अलग – अलग प्रकार से ब्याज की प्राप्ति होती है, प्रतभागियों से अपनी बचत को सही जगह एवं सही तरीके से निवेश करने हेतु आग्रह किया।
श्री प्रवेश कुमार सोलंकी उपनिदेशक, मबावि हनुमानगढ़ द्वारा कार्य्रकम में उपस्थित संभागियों को वित्तीय प्रबंधन के बारे में बताते हुए बचत की महत्ता बतायी एवं वित्तीय प्रबंधन के लिए अपनाए जाने वाले अनेक साधनों के बारे में जानकारी दी । श्री सोलंकी द्वारा बचत एवं निवेश पर जोर देते हुए उपस्थित संभागियों को बचत करने के लिए प्रेरित किया जिस वे भविष्य में आत्मनिरंभर बन सके साथ ही महिलाओ को आपातकालीन स्थिति हेतु भी बचत करने की सलाह दी, इसके अतिरिक्त आज के समय में बढ़ते साइबर क्राइम एवं इससे बचने के तरीको के बारे में बात की एवं किसी भी संग्धित लिंक या कॉल से बचने की सलाह दी। श्री सोलंकी द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर जारी 24 घंटे टेलीफोन सुविधा के बारे में बताते हुए बताया की किसी भी महिला के साथ अगर किसी भी प्रकार की हिंसा होती है तो वो हेल्प लाइन नंबर 230-130 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है
श्री प्रवेश सोलंकी एवं अदिति अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित संभागियों को बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की शपथ दिलवाई एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिनों एवं राजीविका सखीओं द्वारा अपने विचार प्रतिभागियों के समक्ष रखें।