LIVE TV

हिंदुमलकोट क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव सम्पन्न।

श्रीगंगानगर।सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खाटलबाना सहित आसपास गांवों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। खाट लबाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति गानों में नृत्य प्रस्तुत किया।बच्चो द्वारा स्कूल में मोबाइल से सोशल मीडिया को लेकर भी जागरूकता नाटक का आयोजन कर उसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। वार्षिकोत्सव में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील भाटिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामपंचायत व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्कूल में स्टाफ की कमी व अन्य समस्याओं को लेकर लिखित में अगर देवे तो समाधान जल्द होता हे।खाटलबाना की सरपंच सीमादेवी,पूर्व सरपंच हंसराज, ने शिक्षा व खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट रहे बच्चो को सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ मौके पर नशे को लेकर शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गांव में भामाशाहो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रामपंचायत के सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,विद्यालय स्टाफ विद्यालय की एसडीएमसी कमेटी के सदस्य अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button