ऐलनाबाद में पांच दिवसीय योग शिविर का भव्य शुभारंभ

ऐलनाबाद, 17 दिसंबर( रमेश भार्गव )पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद एवं ग्राम पंचायत ढाणी शेरांवाली के संयुक्त सहयोग से आज पांच दिवसीय योग शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत शेरावाली ढाणी के सरपंच नत्थुराम बरावड़, हनुमान गोदारा एवं अन्य गणमान्य ग्रामीणों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।इसके साथ ही पतंजलि योग समिति के सह-राज्य प्रभारी एवं मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग ही स्वस्थ एवं संतुलित जीवन का सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि नियमित योग, प्राणायाम एवं ध्यान से न केवल शरीर निरोग रहता है, बल्कि मानसिक तनाव, चिंता एवं अवसाद से भी मुक्ति मिलती है।योग शिविर के प्रथम दिन योग शिक्षक हुकम सिंह कथूरिया, मीडिया प्रभारी नवशेर सिंह एवं निरंजन गिदडा द्वारा ग्रामवासियों को सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न योगासनों तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। योग शिक्षकों ने योगाभ्यास की सही विधि बताते हुए सावधानियों एवं दैनिक जीवन में योग को अपनाने के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने भाग लेकर योग के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने पतंजलि योग समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
आयोजकों ने जानकारी दी कि यह पांच दिवसीय योग शिविर प्रतिदिन निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य, योग एवं प्राकृतिक जीवनशैली से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। अंत में सभी अतिथियों, योग शिक्षकों, सहयोगियों एवं उपस्थित ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर ओमप्रकाश, रिंकू सिंह, सुभाष, धर्मवीर, विशाल, सुरजीत सिंह, लालचंद, राजेश सिहाग, विनोद कुमार, सुनील भादू, विजयपाल, सतपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.



