स्वास्थ्य

बुधवार को सीएचसी संगरिया में सेवाएं देगी मोबाइल कैंसर निदान वैन*

दूसरे दिन सीएचसी गोलूवाला में 68 लोगों ने करवाई 186 प्रकार की जांचें

 

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की शुरुआती पहचान और रोकथाम के लिए ‘प्रारंभिक कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविरोंÓ का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को सीएचसी गोलूवाला में शिविर आयोजित कर आमजन को लाभान्वित किया गया। शिविर में 68 लोगों ने 186 प्रकार की जांचें करवाई।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मंगलवार 6 जनवरी को सीएचसी गोलूवाला में प्रारंभिक कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मोबाइल कैंसर निदान वैन ने शिविर में 68 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कैम्प में जिला अस्पताल के डॉ. प्रेम कुमार, शिविर प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर निहारिका, नर्सिंग ऑफिसर लोचन स्वामी, रेडियोग्राफर हिमानी कटारिया, वैन आपरेटर राजेन्द्र बिश्नोई, एनसीडी ऑपरेटर संदीप, डाटा हैल्पर सुनील उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज शिविर में 68 रोगियों की 186 प्रकार की जांच की गई, जिसमें ईएनटी के 10, एक्स-रे के 24, मैमोग्राफी के 11, जनरल जांच के 68, सीबीई के 34, पीएस-पीवी के 13, वीआईए की 13 जांच, कोल्पोस्कोपी (बच्चेदानी की जांच) के 6 महिलाओं की जांच की गई। शिविर में 33 पुरुषों एवं 35 महिलाओं ने जांच करवाई। 9 मरीजों को इलाज के लिए उच्च संस्थान पर रैफर किया गया।इ

डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि यदि कैंसर की पहचान पहले चरण में हो जाए, तो इसका उपचार पूरी तरह संभव है। अक्सर देरी से जांच होने के कारण मामले गंभीर हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने घर के नजदीक ही स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। जिलेवासियों से अपील है कि इन शिविरों में पहुंचकर जांच अवश्य करवाएं। विशेषकर वे लोग जिन्हें लंबे समय से कोई गांठ, न भरने वाला घाव या शरीर में असामान्य परिवर्तन महसूस हो रहा हो, वे अनिवार्य रूप से अपनी जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि शिविरों में आने वाले नागरिकों की कैंसर विशेषज्ञों और प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा शुरुआती जांच की जा रही है। संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर मरीजों को आगे के उपचार और जांच के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों पर रेफर किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर लोगों को खान-पान, जीवनशैली और नशामुक्त रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि कैंसर के जोखिम को कम किया जा सके।

 

*बुधवार को सीएचसी संगरिया जाएगी मोबाइल कैंसर निदान वैन*

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को सीएचसी संगरिया में कैंसर निदान कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 8 जनवरी उपजिला अस्पताल नोहर एवं एवं 9 जनवरी को उपजिला अस्पताल भादरा में मोबाइल कैंसर निदान वैन द्वारा जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button