स्वास्थ्य
हनुमानगढ़ में आयुष विभाग की ओर से आयोजित हो रहा है दस दिवसीय निःशुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर

मरीजों सहित आमजन भी हुंजा टी एवं प्राकृतिक आहार स्प्राउट्स का ले रहे लाभ
हनुमानगढ़, 31 दिसम्बर। राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग, हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 7 जनवरी 2026 तक दस दिवसीय निःशुल्क क्षारसूत्र अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन दुर्गा मंदिर धर्मशाला, हनुमानगढ़ जंक्शन में किया जा रहा है। शिविर में योग प्राकृतिक चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुलदीप ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में मरीज इस निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर का लाभ ले रहे हैं। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की ओर से लगी स्टॉल पर रोगियों सहित आमजन भी अंकुरित आहार व हर्बल पेय हुंजा टी का सेवन कर रहे हैं। शिविर में प्रतिदिन योग प्राकृतिक चिकित्सा टीम सदस्यों अनुरीत कौर, श्री दयाराम, श्री राधेश्याम आदि के द्वारा योगासन की क्रियाएं भी करवाई जा रही है।
आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ. तीर्थ कुमार शर्मा ने आमजन से अपील की है कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजनांतर्गत आयोजित शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिविर में पाइल्स, बवासीर, भगंदर (फिस्टुला), प्राकृतिक रोगों एवं अन्य गुर्दा रोगों से संबंधित मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी श्री डीसी सारस्वा ने बताया की शिविर में पंजीकृत रोगियों को निःशुल्क जांच, भोजन, ऑपरेशन, औषधियां एवं फॉलो-अप की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह शिविर रोगियों के लिए आयुर्वेदिक पद्धति से सुरक्षित, प्रभावी एवं विश्वसनीय उपचार का सशक्त माध्यम सिद्ध हो रहा है।



