स्वास्थ्य

-पाँच दिवसीय योग शिविर का तीसरा दिन — योग, स्वास्थ्य व नशामुक्त समाज का संकल्

ऐलनाबाद, 19 दिसंबर( रमेश भार्गव )पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद एवं ग्राम पंचायत शेरावाली ढाणी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन का आयोजन अत्यंत गरिमामई, अनुशासित एवं जनसहभागिता से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक समिति सदस्य रोहतास सहारण द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।कार्यक्रम में पतंजलि सोशल मीडिया हरियाणा सह-राज्य प्रभारी एवं मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा, सहयोगी योग शिक्षक हुक्म सिंह कथुरिया, तहसील मीडिया प्रभारी नवशेर सिंह, निरंजन गिदड़ा, हनुमान प्रसाद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने मुख्य अतिथि रोहतास सहारण का पतंजलि परिवार की ओर से अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया, जबकि सहयोगी योग शिक्षक हुक्म सिंह कथुरिया ने डॉक्टर कुलदीप मुंदलिया (मिठनपुरा) को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इसके साथ ही समाजसेवी डॉ. कुलदीप मुंदलिया ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण और भागदौड़ भरे जीवन में योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत एवं संतुलित बनाता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें, मोबाइल व नशे जैसी कुरीतियों से दूरी बनाएं और स्वस्थ, संस्कारवान समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने ओउम् उच्चारण, गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा इसके माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, तनाव कम करने और जीवन में सकारात्मकता लाने के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि “यदि व्यक्ति सुबह का एक घंटा योग-प्राणायाम को समर्पित कर दे, तो उसका पूरा दिन ऊर्जा, उत्साह और सेवा भाव से भर जाता है।” उन्होंने यह भी संदेश दिया कि पहले स्वयं स्वस्थ बनें, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए बेहतर कर्मयोग कर सकते हैं।सहयोगी योग शिक्षक हुक्म सिंह कथुरिया ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाते हुए इसके शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों की विस्तार से जानकारी दी और सभी योग साधकों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर रोहतास कुमार, सुखदेव, घोड़ेला, ओम प्रकाश, सुभाष, धर्मवीर, विशाल, सुरजीत सिंह, लालचंद, राजेश सिहाग, विनोद कुमार, सुनील भादू, विजय पाल, सतपाल, रमेश बरावड़ सहित अनेक योग साधकों की सक्रिय उपस्थिति रही।पाँच दिवसीय योग शिविर का तीसरा दिन योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली, नशामुक्त समाज और सकारात्मक सोच का सशक्त संदेश देते हुए पूर्ण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button