लाड़ले खाटू वाले सेवा समिति का दूसरा नववर्ष महोत्सव भव्य निशान यात्रा से शुरू

-नीले घोड़े पर सवार सांवरिया सरकार बने आकर्षण का केंद्र, 31 को जागरण में गूंजेंगे श्याम नाम
हनुमानगढ़। लाड़ले खाटू वाले सेवा समिति द्वारा आयोजित दूसरे नववर्ष महोत्सव “महफिल सांवरे की” का भव्य शुभारंभ मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण निशान यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे शहर का माहौल श्याम भक्ति से सराबोर हो गया। निशान यात्रा बांके बिहारी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दुर्गा मंदिर धर्मशाला में विधिवत रूप से संपन्न हुई।
निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्त हाथों में निशान लिए भक्ति भाव से झूमते-नाचते नजर आए। “जय श्री श्याम” और “हारे का सहारा श्याम हमारा” के जयकारों से मार्ग गूंज उठा। यात्रा का विशेष आकर्षण नीले घोड़े पर सवार सांवरिया सरकार की सजीव झांकी रही, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर निशान यात्रा का स्वागत किया गया, वहीं महिलाओं और युवाओं ने भजनों पर नृत्य कर अपनी आस्था प्रकट की।
आयोजक जतिन अग्रवाल ने बताया कि इस नववर्ष महोत्सव का उद्देश्य भक्तों को खाटू श्याम जी की भक्ति से जोड़ना और नए वर्ष की शुरुआत श्याम नाम के स्मरण के साथ करना है। उन्होंने जानकारी दी कि आयोजन के तहत 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे “श्याम नाम की मेहंदी” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके पश्चात रात्रि में भव्य एवं विशाल जागरण का आयोजन होगा, जो देर रात तक चलेगा।
जागरण में देश के प्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। विशेष आमंत्रित कलाकारों में शिवम पारस (दिल्ली), पावनी खुराना (हिसार), सोनम चौधरी एवं नेहा शर्मा (हनुमानगढ़) शामिल हैं, जो बाबा श्याम के मधुर और मनमोहक भजनों से संगत को भावविभोर करेंगे। वहीं सुखदेव ग्रुप सिरसा द्वारा बाबा श्याम की आकर्षक और भावपूर्ण झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
आयोजन समिति के सदस्य जतिन अग्रवाल, , जतिन बंसल, शितिज गर्ग, चिराग गोयल ने बताया कि जागरण के दौरान खाटू श्याम जी का साक्षात दरबार सजाया जाएगा, जहां भक्त दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटी तथा 10 चांदी के बाबा श्याम के लॉकेट रखे गए हैं। समिति ने शहरवासियों और श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का वातावरण बना हु
आ है।



