धर्म

सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी मन्दिर के लिए श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों हेतु 27 जनवरी से

हनुमानगढ़ से आने जाने हेतु स्पेशल बसों की व्यवस्था।

श्री सिद्ध पीठ बालाजी महाराज के मुख्य सेवादार मनोज सेतिया ने बताया कि सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी मंदिर, श्रीगंगानगर में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले अखंड राम नाम संकीर्तन में सहभागिता के लिए हनुमानगढ़ जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु निशुल्क बसों द्वारा रवाना होंगे।

मनोज सेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के मुख्य सेवादार श्री प्रेम अग्रवाल गुरुजी की प्रेरणा से इस उत्सव का हनुमानगढ़ जिले में भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हनुमानगढ़ से 27 जनवरी से 31 जनवरी तक रोजाना बालाजी महाराज के भक्त समाजसेवी राजेश दादरी के नेतृत्व में श्रद्धालु श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बालाजी भक्त राजेश दादरी ने बताया कि पिछले 51 सालों से लगातार अखण्ड राम नाम संकीर्तन व अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। पुरानी मान्यता है कि राम नाम संकीर्तन में हाजिर लगाकर जो भी भक्त भक्ति भाव से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करता है श्री झांकी वाले बालाजी महाराज उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। हनुमानगढ़ जंक्शन एवं टाउन क्षेत्र में अब तक 1000 से अधिक निमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा चुका है।

मनोज सेतिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी मंदिर में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक अखंड राम नाम संकीर्तन के साथ अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हनुमानगढ़ जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनेगा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button