LIVE TV

होटल जीपी का भव्य उद्घाटन

हनुमानगढ। जंक्शन बस स्टैंड के बाहर स्थित होटल जीपी का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि लक्की बंसल, निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया। होटल संचालक नंदराम ने कहा कि यह होटल यात्रियों और शहरवासियों के लिए उत्तम सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त कमरे, पारिवारिक भोजन व्यवस्था और बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। होटल का उद्देश्य यात्रियों को किफायती और आरामदायक ठहराव प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों ने होटल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह होटल क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि होटल की उच्च स्तरीय सेवाएं यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने होटल की सुविधाओं का अवलोकन किया और इसे एक सराहनीय पहल बताया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button