हनुमानगढ़ :- मध्यप्रदेश से राजस्थान में मजदूरी करने आये श्रमिक परिवार द्वारा अपना कार्य पूर्ण कर अपने राज्य मध्यप्रदेश लौटते समय जयपुर रेलवे स्टेशन से नाबालिक भटकर दूसरी ट्रेन में बैठ गया और ट्रेनों में भटकता भटकता हनुमानगढ़ पहुंच गया बालक को डरा सहमा देखकर रेलवे पुलिस ने सीडब्ल्यूसी हनुमानगढ़ को सूचित करने पर सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग बालक को अपने संरक्षण में लेकर सीडब्ल्यूसी द्वारा लगातार पूछताछ पर नाबालिग अन्नू ने अपने परिजनों का पता बताया जिस पर सीडब्ल्यूसी के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश पुलिस से दूरभाष पर बात कर परिवारजनों का पता कर नंबर लेकर परिवारजनों को हनुमानगढ़ बुलाया गया और मात्र कुछ ही दिनों के अंतराल में नाबालिक अन्नू को दादा के संरक्षण में दिया बालक को पाकर दादा और पोते में खुशी देखने को बन रही थी नाबालिग अन्नू के परिवार ने सीडब्ल्यूसी हनुमानगढ़ का आभार जताया 
गोयल ने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है जिले में कहीं भी नाबालिग बालक बालिका को डरा,सहमा व भयभीत देखो तो इसकी तुरंत सूचना सीडब्ल्यूसी व निकटवर्ती पुलिस स्टेशन को जरूर दे जिससे बच्चों का बचपन बचाया जा सके इस मौके पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, सदस्य विजयसिंह चौहान,प्रेमचंद शर्मा ,सम्प्रेषण गृह मैनेजर सहदेव रोज़ ,गार्ड सुखराम मौजूद रहे

