देश
Trending

चूनावढ में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा में वार्षिक भंडारे की उपलक्ष में निशान साहब को चोला वस्त्र पहनाया

चूनावढ : (महेंद्र परवाना)-कस्बे के श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा में शनिवार को वार्षिक भंडारा की उपलक्ष पर निशान साहिब के छोला की सेवा मनजीत सिंह पुत्र सोहन सिंह ने की इस दौरान पाठी गुरजीत सिंह ने गुरु अरदास कर संगत में देग बरताई श्री रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सोनू जेएमडी ने बताया कि 8 फरवरी को निशान साहिब को चोला वस्त्र बनाए गए पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहब पालकी में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब भव्य नगर कीर्तन 11 फरवरी को चुनावढ के श्री गुरु रविदास गुरु द्वारा से रवाना होकर कस्बे के मेंन बाजार व बस स्टैंड से होते हुए चक 10 एल एल से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचेगा इस भव्य नगर कीर्तन में जत्थेदार भाई बाज सिंह जी केसरी सिंह पुर वाले गुरु जस सुना कर संगत को निहाल करेंगे 12 फरवरी को सहज पाठ का भोग पड़ेगा इस दौरान बिदर सिंह जी खालसा रोड वाली हरियाणा द्वारा शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे इस दौरान गुरु का अटूट लंगर बरतेगा इस अवसर पर लाभ सिंह कुलदीप सिंह विजय कुमार जसवंत सिंह सोहन सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button