धर्म
Trending

ध्वज लेकर पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालु, आतिशबाजी ने मनमोहा

- राम नाम संकीर्तन की पूर्णाहूति आज, बहेगी भजनों की सरिता -

 

  • श्रीगंगानगर(विनोद राजपूत) पुरानी आबादी स्थित सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय अखण्ड राम नाम संकीर्तन के तहत शनिवार रात शानदार आतिशबाजी हुई एवं मंदिर व आसपास के पूरा इलाका जगमग हो गया। इसके साथ-साथ मंदिर में रविवार सुबह मारवाड़ी युवा मंच के सैकड़ो सदस्य वेद प्रकाश लखोटिया, पूर्ण घोड़ेला, राजकुमार जैन, विविध बिहाणी, हिमांशु अग्रवाल, दीपक जैन, गौरव मित्तल के नेतृत्व में बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे, उदाराम चौक पर सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल की ओर से उनका स्वागत किया गया। श्रवण चावला, घनश्याम छिम्पा, आशीष राठौड़ के नेतृत्व में तीन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर पहुंची। गजसिंहपुर से मंडल सदस्य प्रिंस एवं अन्य सेवादारों के नेतृत्व में यात्रा मंदिर पहुंची। मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि अखंड राम नाम संकीर्तन की पूर्णाहूति सोमवार शाम सवा छह बजे भजनों की सरिता के साथ सम्पन्न होगी। पांच दिवसीय इस महाउत्सव में श्रीगंगानगर सहित दूर- दूर से आए श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। यह संकीर्तन गुरुवार सुबह विशाल ध्वज यात्रा के साथ शुरू हुआ था। इस पांच दिवसीय उत्सव में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सैकड़ों भक्तों ने बाबा के दरबार में नारियल चढ़ाकर मन्नत मांगी।
    मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में अखण्ड राम नाम संकीर्तन सियाराम जय जय सियारामा सियारामा जय रामा जय जय राम… के आनन्दोत्सव में गोता लगाने के लिए बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अखण्ड राम नाम संकीर्तन के तहत मंदिर परिसर में एवं बाहर श्रद्धालु दिनभर झूमते रहते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी एवं ठहरने की व्यवस्था निशुल्क की गई। अखण्ड राम नाम संकीर्तन की पूर्णाहूति के अवसर पर गुरूवार शाम को मंदिर परिसर में सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल के सदस्य बाबा का गुणगान करेंगे। इस महाउत्सव के तहत आसपास के गांव- मंडियों के साथ- साथ राजस्थान के अन्य जिलों सहित, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तरप्रदेश के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हनुमानगढ़, गजसिंहपुर, टिब्बी व अबोहर से भी बड़ी संख्या में भक्त बसों में एवं निजी वाहनों पर आए। मंदिर की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसी तरह चाय भंडार सेवा में बब्बू मैनी, चानणराम वर्मा, रामप्रताप वर्मा, सजावट सेवा में महेन्द्र छींपा व गगन राजपाल की टीम, आवागमन सेवा में रजनीश सहारण, मनु सेतिया, महेन्द्र सैनी के नेतृत्व में, खोया पाया सूचना केन्द्र में के.के. सोनी, जूता केन्द्र में हनी भठेजा व उनकी टीम, कुबेर भंडारा सेवा में नरेश किरोड़ीवाल व उनकी टीम, सवामणी सेवा में सुरेन्द्र चौधरी सहित हनुमानप्रसाद चनाणी व अन्य सेवादार निरंतर सेवा दे रहे हैं। भंडारे की व्यवस्था श्रीबालाजी बगीची में की गई तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई। श्रीबालाजी कुटिया में भी आए हुए भक्तों की आवभगत की गई।
    सवामणियों का भोग श्रद्धालुओं को वितरित : मंदिर में पांच दिवसीय उत्सव के दौरान सवामणियों का भोग लगाया गया। लड्डू और चूरमे की सवामणि के साथ- साथ फलों की सवामणि का भोग भी लगाया गया। सवामणि प्रसाद भक्तों को वितरित करने के लिए मंदिर के सेवादार लगे रहे एवं सभी भक्तों को प्रसाद दिया। अग्र सेवा समिति के संस्थापक किशन खारीवाल के नेतृत्व में सवा सौ से अधिक फलों व ड्राइफ्रूट की सवामणि का भोग लगाया जा चुका है। मंदिर में आए हुए लड्डूगोपाल जी एवं राधा कृष्ण की जोड़ी को विशेष फूलों से सजाया गया। इसके लिए अलग से सजावट स्थल बनाया गया है। मंदिर में स्थापित शिव दरबार की विशेष सजावट की गई है।

 

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button