
हनुमानगढ़। जम्मू-कश्मीर घाटी में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शहर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च भगत सिंह चौक पर पहुंचा, जहां युवाओं ने सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज करवाया और आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता दीपक चौधरी ने कहा कि निहत्थे हिंदुओं को जात पूछकर गोली मारना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह मानवता पर हमला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसी कायराना हरकतें केवल पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ही कर सकते हैं, और पूरा देश इस घिनौने कृत्य से आहत है। चौधरी ने कहा कि यह हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बल्कि पूरे भारत पर हमला है। उन्होंने कहा कि देशवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है, और यही आक्रोश शुक्रवार को बाजार बंद के रूप में सामने आएगा। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का परिचय दें। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद अमर रहें’ जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान किया। युवाओं ने यह भी विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब देंगे। इस मौके पर दीपक चौधरी, नवीन परिहार, रजत शर्मा, कुलदीप नरुका, प्रदीप चौधरी, सौरभ, उदित, सुशील बलिहारा, मनीष, आमिर, परीक्षित, भूपेंद्र, मोहित गोदारा, विकास प्रहलाद सुमित सहित अन्य युवा मौजूद थे।

