धर्म

कोहला गांव से 26 कांवड़ियों का दल हुआ हरिद्वार रवाना,

नवरतन भारत डोट कॉम :- कोहला गांव से 26 कांवड़ियों का दल हुआ हरिद्वार रवाना, 23 जुलाई को भव्य स्वागत की तैयारियां
हनुमानगढ़। श्रावण मास के पावन अवसर पर शिवभक्तों में जबरदस्त श्रद्धा और उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान शिव को समर्पित इस पवित्र माह में जिले के कोहला गांव से शुक्रवार को कांवड़ियों का एक दल गंगाजल लेने हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। गांव के श्रद्धालुओं द्वारा इस यात्रा की शुरुआत बड़े ही भक्तिभाव और उल्लास के साथ की गई।
समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहला गांव से पिछले सात वर्षों से लगातार युवा भक्तों का दल हरिद्वार जाता रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 युवाओं का दल शिवभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर गंगाजल लेने निकला है। ये सभी भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर अपने गांव के शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके माध्यम से वे क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना करते हैं।


कांवड़ यात्रा पर निकलने से पूर्व गांव के शिव मंदिर में सभी युवाओं ने पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मालाएं पहनाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ इनका अभिनंदन किया। जयकारों की गूंज, हर हर महादेव और ओम पार्वती पतये नमः से माहौल भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति ने गांव में अलौकिक ऊर्जा का संचार कर दिया।
सुरेंदर वर्मा ने बताया कि यह दल 20 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ लेकर कोहला के लिए पैदल यात्रा शुरू करेगा। रास्ते भर भगवान शिव के भजनों, जयघोषों और भक्तिभाव से यह यात्रा यादगार बनेगी। यह दल 23 जुलाई को हनुमानगढ़ पहुंचेगा, जहां से कोहला गांव तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। गांव में कांवड़ियों के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। गांव के प्रमुख मार्गों को भगवा ध्वजों, फूलों और तोरण द्वारों से सजाया जाएगा।
इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और शिव मंदिर में गंगाजल से अभिषेक कर क्षेत्र के कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। ग्रामीणों में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह है और सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
इस मौके पर भादरराम यादव, सुरेंदर वर्मा, महेंद्र सुथार, विजय स्वामी, बृजलाल राबिया, रामकुमार मधाणीया, ओमप्रकाश ज्याणी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button