स्वास्थ्य

जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी बन रहे निक्षय मित्र, मरीजों को बांट रहे पोषण की थैली

  • हनुमानगढ़। जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर  कानाराम ने गत गुरुवार 9 जनवरी को रावतसर उपखंड में को आयोजित अटल जन सेवा शिविर में टीबी के एक मरीज को पोषण सामग्री देकर ‘निक्षय मित्रÓ बने। जिला कलक्टर कानाराम ने टीबी मरीज को छ: माह तक स्वयं के खर्चे पर पोषण सामग्री पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के तहत निक्षय मित्र बनें और टीबी मरीजों को हर महीने पोषण सामग्री प्रदान करें। जिला कलक्टर के आह्वान पर जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने जिले में टीबी का इलाज ले रहे अनेक मरीजों को पोषण की थैली दी। हनुमानगढ़ उपखंड अधिकारी  मांगीलाल सुथार, पीलीबंगा उपखण्ड अधिकारी अमिता बिश्नोई, संगरिया उपखण्ड अधिकारी  जय कौशिक, हनुमानगढ़ तहसीलदार हरीश सारण, संगरिया तहसीलदार मोनिका बंसल, एईएन (पीडब्ल्यूडी) श्रवण भुकर, एईएन (पीडब्ल्यूडी)  सुशीला सहारण, पीलीबंगा विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने पोषण की थैली मरीजों को वितरित की।सीएचसी पीलीबंगा : एसडीएम अमिता बिश्नोई, विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा द्वारा 25 पोषण किटों का किया वितरण

पीलीबंगा/हनुमानगढ़। मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर जिला कलक्टर  कानाराम के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पीलीबंगा पर एसडीएम अमिता बिश्नोई, विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा और बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा के नेतृत्व में 25 टीबी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के अन्तर्गत 25 पोषण किट का वितरण किया गया और टीबी मुक्त भारत अभियान का संकल्प लिया गया। एसडीएम अमिता बिश्नोई द्वारा रोगी को पोषण किट देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील द्वारा भी निक्षय मित्र बनकर अपना योगदान दिया गया।
बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निक्षय मित्रों द्वारा टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण सूखे आहार की किट दी गई तथा स्वास्थ्य लाभ के संबंध में सही पोषण के $फायदों के बारे में जानकारी दी गयी। बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा ने बताया गया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर  कानाराम के निर्देशानुसार जिले को रोग मुक्त करने व रोगियों को उचित पोषण दिलवाने हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग से निक्षय मित्र बनाकर उनके द्वारा टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की जा रही है। एसडीएम अमिता बिश्नोई के निर्देशन में ब्लाक पीलीबंगा को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से समस्त विभागों द्वारा सहयोग कर टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में तहसीलदार नवीन कुमार, बीपीओ राकेश जोशी, नायब तहसीलदार जसवंत सिंह, सहायक विकास अधिकारी हुकुम सिंह राठौड़, मालचंद गोगना, विशाल चौहान प्रोग्रामर, नक्षत्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व अन्य अधिकारियों व कर्मचारीयों के सहयोग से 25 किटों का वितरण किया गया।सीएचसी संगरिया : उपखंड अधिकारी श्री जय कौशिक एवं तहसीलदार मोनिका बंसल बनें निक्षय मित्र
संगरिया/हनुमानगढ़। सीएचसी संगरिया में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) रैफरल शिविर में उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक एवं तहसीलदार मोनिका बंसल ने टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा एवं सीएचसी इंचार्ज डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

उपखंड अधिकारी  मांगीलाल सुथार सहित अनेक अधिकारी बनें मरीजों के सहायक

हनुमानगढ़। नवां पंचायत समिति में आयोजित टीबी स्क्रीनिंग शिविर में उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने मरीजों को पोषण किट वितरित की। उनके साथ तहसीलदार हरीश सारण, एईएन (पीडब्ल्यूडी) श्रवण भुकर, एईएन (पीडब्ल्यूडी) सुशीला सहारण ने भी पोषण किट मरीजों को वितरित की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा भी उपस्थित रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button