रावतसर राजकीय महाविद्यालय में साइबर क्राइम ,सड़क सुरक्षा जागरूकत अभियान का आयोजन हुआ और जिला प्रशासन के मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

राजकीय महाविद्यालय, रावतसर में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025, साइबर क्राइम व मानस अभियान की जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया | महाविद्यालय में पधारे हुए अतिथि सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेड जितेन्द्र गोयल ने छात्र -छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में नशे से दूर रहते हुए देश के सुयोग्य नागरिक बनने का आह्वान किया और वर्तमान में जिला प्रशासन के निर्देशन में चल रहे मानस अभियान के बारें में विस्तार से विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए नशे के दुष्प्रभाव बताए | मानस अभियान के अंतर्गत गोयल ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई | गोयल ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार समस्या आने पर पुलिस प्रशासन व सीडब्ल्यूसी की और आश्वस्त करते हुए सहयोग व सुरक्षा का भरोसा दिलाया
थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने वर्तमान में बढ़ रहें साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को सचेत किया और बताया की साइबर ठग कस्टमर केयर या टेक्निकल सपोर्ट देने वाली फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करते हैं। इन वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद स्कैमर कॉल कर झांसा देते हैं कि उनके सिस्टम में वायरस है। वे लोगों को लिंक पर क्लिक करवाकर, सिस्टम तक पहुंच प्राप्त करके और जानकारी एकत्र करके धोखा देते हैं इनसे सचेत रहने के अनेको तरीके बताये व यातायात प्रभारी सुखविन्द्र ने बताया की विद्यार्थी जीवन में बिना यातायात नियमों की जानकारी बाइक/गाड़ी चलाना भयानक सिद्ध हो सकता है विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के मुख्य 10 नियमों के बारें में विस्तार से बताया | महाविद्यालय प्राचार्य सुरेन्द्र पूनियां ने आये हुए अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में काम आने वाली जागरूक जानकारी के देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |
मंच संचालन डॉ. महेन्द्र कुमार ने किया इस मौके पर डॉ ज्योति यादव, कॉन्स्टेबल रवि कुमार,कॉन्स्टेबल देवीलाल,ट्रैफिक पुलिस से कृष्ण कुमार,डॉ. विजेन्द्र शक्रवाल, डॉ. सुनिन्द्र सिंह, श्री सुधीर बुगालिया,सुनील सांगवाल, सन्दीप,संदीप जी, सुनील जी गढ़वाल, संतोष जी, रवि कुमार पारीक,कृष्ण कुमार व महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें |



