शिक्षा

हनुमानगढ़ टाउन: जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिली सर्दी से राहत

महात्मा गांधी राजकीय (इंग्लिश) विद्यालय में जन्मदिन पर जर्सी वितरण व गर्म नाश्ते का आयोजन

हनुमानगढ़ टाउन की मुखर्जी कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय (इंग्लिश) विद्यालय में आज एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली। विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सी भेंट की गई। इस अवसर पर बच्चों के लिए गर्मागर्म नाश्ते की भी व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। विद्यालय के प्रिंसिपल दीपक बारोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा कार्य समाजसेवी मनमोहन बंसल द्वारा अपनी पुत्री यशिका बंसल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। यशिका बंसल वर्तमान में चेन्नई से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। इस पुनीत कार्य में उनकी दादी उर्मिला बंसल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह आयोजन समाजसेवी राजेश दादरी की प्रेरणा से संपन्न हुआ, जिनका विद्यालय के प्रति निरंतर सहयोग रहा है।

प्रिंसिपल बारोटिया ने बताया कि मनमोहन बंसल परिवार द्वारा यह कोई पहला अवसर नहीं है। पिछले वर्ष भी यशिका बंसल का जन्मदिन इसी विद्यालय में मनाया गया था। उस समय भी राजेश दादरी के सहयोग से विद्यालय में कई विकासात्मक कार्य किए गए थे। इनमें विद्यालय के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराना, छात्राओं के बैंक खाते खुलवाने में सहयोग करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल रहे हैं। आज के कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को जर्सी वितरण के साथ-साथ आत्मीयता और सेवा भाव का संदेश भी दिया गया। बच्चों ने इस सहयोग के लिए दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व मनोज सिंगला सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया और विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। विद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार समाज के सहयोग से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य होते रहेंगे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button