शिक्षा

राजकीय स्कूल साहुवाला-2 की दो छात्राओं का अंडर-19 सॉफ्टबॉल टीम में चयन

ऐलनाबाद, 11 जनवरी( रमेश भार्गव ) जिला के गांव साहुवाला द्वितीय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन से खंड नाथूसरी चौपटा का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिंसिपल मंजू पूनियां ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा के मार्गदर्शन में विद्यालय की दो होनहार छात्राओं रेखा और रवीना का राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-19 सॉफ्टबॉल टीम में चयन हुआ है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे खंड नाथूसरी चोपटा के लिए गर्व का विषय है। छात्राओं की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन के बल पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
गौरतलब है कि जिला स्तर पर भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला द्वितीय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में विद्यालय की पांच छात्राओं का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ। इसके पश्चात सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के आधार पर विद्यालय की दो छात्राओं रेखा और रवीना का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ, जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र का मान और बढ़ गया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button