खालसा महाविद्यालय में मनाया गया लोहड़ी पर्व एवं सम्मान समारोह

हनुमानगढ़। श्री गुरूनानक खालसा पी.जी महाविद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में लोहडी पर्व मनाया गया एवं बी.ए., बीएससी., बी.कॉम, एवं एम.ए. व एम. एससी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सभापति श्री सुमित रिणवा एवं सादासिंह खोसा और महाविद्यालय प्रबन्ध समिति श्री मलकीत सिंह मान व श्री अंग्रेज सिंह भूल्लर द्वारा अव्वल रहें विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोहडी पर्व पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय में पधारे अतिथि डा. अनुभव बिशू, प्रदीप तिवाड़ी, भारत भुषण जी एवं महाविद्यालय स्टाफ डा. कमलेश सहारण, सुखराज, कन्हैया, रविन्द्र, अनिल, नवाब अली, मधुसूदन, विजय, गंगासांगर, लतेश, विरेन्द्र, गगनंदीप कौर आदि स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की
।



