शिक्षा

निजी शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं के समाधान के लिए एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

 

  • हनुमानगढ़। जिले की निजी शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं को लेकर एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निजी शिक्षण संस्थानों ने आरटीई भुगतान, भौतिक सत्यापन, बजट आवंटन में देरी और अन्य मुद्दों पर तत्काल समाधान की मांग की।
    संगठन मंत्री राजेश मिड्ढा व प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने बताया कि आरटीई के अंतर्गत सत्र 2022-23 और 2023-24 का भुगतान राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। हालांकि, यह भुगतान वित्त विभाग में अटका हुआ है। ट्रेजरी कार्यालय ने लगभग तीन महीने पहले जयपुर स्थित वित्त विभाग को बिल प्रेषित कर दिया था, लेकिन अभी तक संस्थानों को भुगतान नहीं हुआ है। एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की दयनीय आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इस भुगतान को तुरंत जारी करवाने की मांग की।
    तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह अक्कू व तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि आरटीई के तहत भौतिक सत्यापन रिपोर्ट को शीघ्र वेरीफाई किया जाए। यह सुनिश्चित करने से सत्र 2024-25 का भुगतान समय पर हो सकेगा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि एलिमेंट्री और माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में बजट आने के तुरंत बाद बिल तैयार किए जाएं ताकि भुगतान में अनावश्यक देरी से बचा जा सके और बजट लैप्स होने की स्थिति न बने।
    एसआरएस निजी शिक्षण संस्था संघ के जिला महासचिव भारत भूषण कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं, जैसे इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना और मुख्यमंत्री बालक निधि योजना के तहत पढ़ रहे बच्चों की फीस का भुगतान जल्द से जल्द कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिलने से निजी शिक्षण संस्थाओं को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। नवीन मान्यता और भवन परिवर्तन से संबंधित नियमों में पूर्व की भांति शिथिलता प्रदान की जाए। इससे निजी शिक्षण संस्थानों को अनावश्यक बाधाओं से राहत मिल सकेगी।
    एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार और प्रशासन से अपील की कि निजी शिक्षण संस्थानों की इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर आरटीई भुगतान और अन्य राहत मिलने से न केवल संस्थानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी।
    इस मौके पर प्राइवेट स्कूल कॉलेज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, जिला  महासचिव भारत भूषण कौशिक, संगठन मंत्री राजेश मिड्ढा, दीपक कश्यप, सत्यदीप जोरा, लोकेश शर्मा, अमित मिश्रा, रामबाबू, योगेश शर्मा ,सिद्धार्थ बिश्नोई, पंकज रोकना, विजय सिंह चौहान, गुरप्रीत सिंह अक्कू सहित अन्य निजी शिक्षण संस्था संघ के सदस्य मौजूद थे।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button