शिक्षा

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया

चूरू, 16 जनवरी। लोहिया महाविद्यालय स्थित आई स्टार्ट नेक्स्ट इनक्यूबेशन सेंटर में गुरुवार को चौथा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ. मंजू शर्मा प्राचार्य राजकीय लोहिया महाविद्यालय,  डॉ. एस. के. सैनी, प्राचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय ,  सत्यवीर सिंह, डॉ. एम.एम. शेख, विभागाध्यक्ष भूगोल मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में राजकीय लोहिया महाविद्यालय, स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय, पारख राजकीय कन्या विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा इनक्यूबेटेड स्टार्टअपस उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में आई स्टार्ट नेक्स्ट प्रभारी अधिकारी गुरप्रीत सिंह लबाना ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उपस्थित विद्यार्थियों तथा इनक्यूबेटीज़ को स्टार्टअप डे, आई स्टार्ट राजस्थान, स्टार्टअप इंडिया तथा राजस्थान सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में बताया।
आई स्टार्ट मेंटर मनु विजय ने सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के द्वारा पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए किस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में आने वाले समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, की जानकारी प्रदान की।डॉ एम एम शेख ने आई स्टार्ट राजस्थान प्रोजेक्ट में राजस्थान सरकार के द्वारा स्टार्टअप को दी जा रही सुविधाओं तथा वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की।
डॉ एस के सैनी ने नवाचार के महत्व को बताते हुए युवाओं से स्टार्टअप के द्वारा रोजगार उत्पन्न करने का आह्वान किया।

डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि जिस तरह सीखने की कोई उम्र नहीं होती, उसी प्रकार स्टार्टअप करने की भी कोई उम्र नहीं होती। आज देश में 15 वर्ष के बच्चे से लेकर 50 वर्ष की महिलाएं भी स्टार्टअप कर रही हैं।

श्री मां मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर श्री सत्यवीर सिंह ने अपनी स्टार्टअप  एंटरप्रेन्योर जर्नी को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार 2017 में अपनी वन विभाग की नौकरी को छोड़ दुपहिया ईवी की कंपनी शुरू की तथा जल्द ही तिपहिया ईवी का निर्माण भी शुरू किया जायेगा। इन्होंने बिज़नस के अवसर की पहचान करने, मार्केट रिसर्च के बारे में जानकारी साझा की।
स्टेम इंस्ट्रक्टर अनुराग सोनी ने अतिथियों व छात्राओं को टिंक्रिंग लैब में 3 डी प्रिंटर व रोबोटिक्स के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके पश्चात इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ राउंड टेबल डिस्कशन किया गया जिसमें स्टार्टअपस की आगामी रणनीति, चुनौतियों पर विचार किया गया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button