शिक्षा

एसकेडीयू में एनएसएस शिविर में स्वच्छता संवाद आयोजित

oplus_131072

हनुमानगढ़, 30 सितम्बर 2025  शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा
एक दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।  विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। श्री जुनेजा ने कहा कि स्वच्छता संस्कार की भूमिका भारत की शेष विश्व में बेहतर छवि निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कुलपति प्रो डॉ. रामावतार मीणा ने कहा कि यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित है, बल्कि यह युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की ओर भी प्रेरित करता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी (छात्रा इकाई) डॉ. स्वाति ओझा ने बताया कि स्वच्छता पखवाडा अभियान के तहत एसकेडी में एक दिवसीय कैंप लगाया गया जिसमे विश्वविद्यालय में सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया एंव विद्यार्थिओं को एनएसएस की उपयोगिता से अवगत करवाया गया I बुधवार को गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गाँव मक्कासर में स्वच्छता रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश देंगे I

कार्यक्रम में शिविर के दौरान किए गए कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की। छात्र इकाई प्रभारी मदन लाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रशासक संजीव शर्मा, सूरज सिंह, रवि बंसल,  सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button