ब्रेकिंग न्यूज़
तहसील के निकटवर्ती गांव चरला में सरकारी बीज वितरण से असंतुष्ठ है ग्रामीण!

सुजागढ़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जानकारी दी की इस बार बीज वितरण मे पूर्व खनन मंत्री खेमराम मेघवाल को बीज वितरण कर दिया जबकि अनुसूचित व अनुसूचित जन जाती के लोग हाथ मलते रह गये!
मिली जानकारी के अनुसार गांव मे अन्य पिछडी जाती के लोगों को बीज वितरण किया साथ ही चार मेघवाल, दो नायक जाती को ही बीज वितरण से असंतुष्ट ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए सरकार पर भेदभाव प्रणाली आरोप लगाया!
ग्रामीणों ने गतवर्ष भी मुंग बीज वितरण के समय किसानों से ओ टी पी लेकर किसानों को ठेंगा दिखा दिया की बात कही!
अब देखना यह हैं की प्रशासन असंतुष्ट किसानों को क्या नई लॉलीपॉप देंगे?



