पूर्व पार्षद सहित 20-25 जनों पर होटल में तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप
-ढाबा संचालक ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र, मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग

हनुमानगढ़। शहर में एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। न्यू पंजाबी ढाबा संचालक लालचंद अरोड़ा ने पूर्व पार्षद निरंजन उर्फ टेनिया और उसके साथियों पर मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को प्रार्थना पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार, लालचंद पुत्र देशराज, निवासी मकान नंबर 10/83, हाउसिंग बोर्ड हनुमानगढ़, न्यू पंजाबी ढाबा नाम से जोड़किया फाटक बाईपास के पास होटल संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे पूर्व पार्षद निरंजन उर्फ टेनिया निवासी सुरेशिया और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर होटल पहुंचे। दोनों ने गाड़ी में ही खाना मंगवाया। जब खाना परोसा गया और बिल ₹180 बताया गया, तो आरोपी निरंजन ने पैसे देने से मना कर दिया और गालियां देने लगा।
लालचंद के अनुसार, जब उसने पैसे की मांग की तो निरंजन ने प्लेटें फेंक दीं और गाड़ी से डंडा निकालकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान लालचंद के हाथ में चोट आई। घटना के वक्त वहां मौजूद ट्रक चालकों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से चला गया।
लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। रात करीब 8:30 बजे निरंजन उर्फ टेनिया अपने 20-25 साथियों के साथ दोबारा होटल पर पहुंचा। सभी लोग डंडे, लोहे की पाइपें, सरिए, और अन्य धारदार हथियार लेकर आए। आरोप है कि इन लोगों ने एक राय होकर होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने होटल की पानी की टंकी, काउंटर, तंदूर, बर्तन, कुर्सियां, मेज, फलक्श बोर्ड और शटर तोड़ दिए। इस दौरान होटल का स्टाफ और लालचंद अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। लालचंद ने बताया कि उसने तुरंत थाना हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी वहां से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा होटल की संपत्ति को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है और अब वे किसी भी समय दोबारा हमला कर सकते हैं।
जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि जनप्रतिनिधि रहते हुए गुण्डागर्दी की ऐसी घटना को अंजमा देना कतई सही नही है। आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और होटल संचालक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।
इस घटना के बारे में जब पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक से बात हुई तो उन्होने कहा कि खाने गुणवत्ता सही नही होने के साथ साथ बदबूदार थी, जब होटल संचालक को इस बारे उलाहना दिया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। ऐसे संचालक आमजन के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहे है, इस संबंध में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जांच करवाने की मांग की जायेगी। – निरंजन नायक



