
रावतसर। 29डीडब्लू डी एवं चक 9 D.W.D. में बस स्टैण्ड स्वीकृत रावतसर नरेश सिगची भाजयुमो जिला अध्यक्ष व भाजपा जिला मंत्री सुशील जोशी की मांग पर उपमुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री (राजस्थान सरकार) डाॅ. प्रेमचंद बेरवा से मिलकर धन्यवाद दिया। इनका है आपका बहुत-बहुत आभार( धन्यवाद)जो आपने मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए ग्राम पंचायत 29 D.W.D. एवं चक 9 D.W.D. में बस स्टैण्ड स्वीकृत किया
रावतसर–सरदारशहर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत 29 D.W.D. एवं चक 9 D.W.D. में बस स्टैण्ड स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राजस्थान सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बेरवा तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि रावतसर बस स्टैंड से लगभग 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर बसे इन गांवों के ग्रामीणों को रोज़ाना परिवहन सुविधा के अभाव में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों तथा महिलाओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए उक्त क्षेत्र में बस स्टैण्ड स्वीकृति की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री भाजपा हनुमानगढ़ सुशील जोशी द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन व अनुशंसा पर संज्ञान लेते हुए
परिवहन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, हनुमानगढ़ आगार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब निगम की सभी श्रेणी की बसें ग्राम पंचायत 29 D.W.D.व चक 9 D.W.M में निर्धारित स्थान पर नियमित रूप से ठहरेंगी।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री हनुमानगढ़, सुशील जोशी ने कहा कि इस निर्णय से हजारों ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं व्यापारिक गतिविधियों में सहजता आएगी। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना की।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि सरकार द्वारा यह कदम ग्रामीण विकास को नई दिशा प्रदान करेगा तथा परिवहन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।



