ऐलनाबाद के खिलाड़ियों ने नेशनल गतका चैंपियनशिप चंडीगढ़ में खेलते हुए.दूसरा स्थान प्राप्त किया*

ऐलनाबाद, 10 जनवरी( रमेश भार्गव ) :खेल इंडिया खेल स्पोर्ट्स अकैडमी अजीज प्रताप सिंह खोसा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,नोहर रोड, ऐलनाबाद के खिलाड़ियों ने गत 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नेशनल गतका चैंपियनशिप चंडीगढ़ में हरियाणा की तरफ से भाग लेते हुए टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए कोच सोमपत सिंह ने बताया कि अंडर-19 लड़कों की टीम ने गतका टीम डेमो में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने राज्य हरियाणा का नाम रोशन किया है , जिसमें ऐलनाबाद क्षेत्र का खिलाड़ी अमित बगड़िया ने भाग लिया और सिरसा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल लेकर अपने क्षेत्र, परिजनों व गुरुजनों का नाम रोशन किया है । इस खुशी के पल पर खेल इंडिया खेल अकैडमी के संचालक चौधरी आत्माराम झोरड,अजीज प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन के संरक्षक मलकीत सिंह खोसा एडवोकेट, अध्यक्ष अमरपाल सिंह खोसा और फाउंडेशन के सभी मेंबरों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
