नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन) चैंपियनशिप का हुआ रंगारंग आगाज
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में शुरू हुआ छः दिवसीय फुटबॉल महाकुम्भ

हनुमानगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के अंतर्गत नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन) चैंपियनशिप का आज रविवार को उद्घाटन समारोह में धूमधाम से आगाज हुआ I आए हुए अतिथियों का विश्वविद्यालय परिवार की ओर से साफा पहनाकर एंव तुलसी के पौधे देकर सम्मान किया गया I कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई I मुख्य अतिथि के रूप में गोगामेड़ी गोरखटीला प्रन्यास के अध्यक्ष महंत रूपनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि एसकेडी यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी अनूठी पहचान बना रही है I इसी श्रंखला में नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन) चैंपियनशिप के भव्य आयोजन के लिए विश्वविद्यालय परिवार को साधुवाद देता हूँ I प्रसिद्ध हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने कहा कि विश्वविद्यालय में सैनिक स्कूल जैसा अनुशासन देखने को मिलता है I इतने बड़े आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा को साधुवाद देता हूँ I खेल हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए जरूरी है क्योंकि खेल से एनर्जी मिलती है I आप नशे से दूर रहेंगे क्योंकि खिलाड़ियों के लिए हर क्षेत्र में स्कोप है। व्यक्ति के जीवन में कुछ घटनाएँ ऐसी होती हैं जो आपको और मजबूत बनाती है I वरिष्ट पत्रकार बाल कृष्ण थरेजा ने कहा कि प्रतियोगिता का अनुशासन ही पाठशाला बन जाता है I मैदान में सिर्फ जीत व हार तय होती है आत्मबल और संयंम आपको एक अच्छा खिलाड़ी बनाता है I मैं बाबूलाल जुनेजा व दिनेश जुनेजा को इस भव्य आयोजन के लिए साधुवाद देता हूँ I खिलाड़ी को हार जीत की भावना से ऊपर उठकर खेल को खेल की भावना जीवंत रखने की मंशा से खेलना चाहिए I व्यापार मंडल शिक्षा समिति अध्यक्ष बाल कृष्ण गोल्याण ने कहा कि हनुमानगढ़ में इस तरह का आयोजन होना बहुत ही गर्व की बात है। आज के समय फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है I बाबूलाल जुनेजा ने इस नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन) चैंपियनशिप का आयोजन करवाकर हमारी पुरानी यादें ताजा की है I इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ I अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी का अनुशासन और कठोर परिश्रम ही उसे जीत की और अग्रसर कर कामयाब खिलाड़ी बनाता है। प्रतिदिन अभ्यास और अच्छी डाईट से ही एक अच्छा खिलाड़ी बनता है। यहां के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे, ऐसी शुभकामनाएं देता हूँ I श्रवण सुथार गोगामेड़ी ने कहा कि जिस जिले में स्कूल चलाना मुश्किल है, वहां विश्वविद्यालय चलाना अचंभित करने वाला कार्य है। 42 विश्वविद्यालयों की फुटबॉल टीमें हमारे जिले में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप के इस भव्य आयोजन में भाग ले रही हैं जो हमारे लिए गर्व की बात है। एसकेडी यूनिवर्सिटी देश में हमारे जिले का गौरव है I गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने अपने संबोधन की शुरुआत अतिथियों सहित खिलाड़ियों के स्वागत अभिनंदन से करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें ‘अतिथि देवो भव’ की परम्परा का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त हुआ। फूटबॉल पुरे विश्व के अन्दर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है पर इसकी स्थिति हमारे यहां ज्यादा अच्छी नहीं हैं I युवा पीढ़ी इस खेल से जुड़कर इसे भारत के पटल पर लेकर आयेंगे ऐसी अपेक्षा करता हूँ I यहां प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी निश्चित रूप से पूरी निष्ठा और लगन से खेलकर नाम रोशन करेंगे और अच्छी सोच व अच्छा दृष्टिकोण लेकर जायेंगे I रिटायर्ड आई जी गिरीश चावला ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों, आयोजन समिति एवं विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के सफल एवं अनुशासित आयोजन का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुकाबले और अधिक रोमांचक होंगे तथा यह आयोजन खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। खेल निदेशक डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड और धुंध में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों से आये हुए खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा है I इस टूर्नामेंट और मैच खेलने को लेकर वे उत्साहित नजर आ रहे हैं I प्रत्येक खिलाड़ी अपनी टीम की जीत को लेकर आशाविन्त है I खिलाड़ियों के आवास, खाना और प्रैक्टिस की विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई है I
उद्घाटन मैच में अजमेर और जोधपुर यूनिवर्सिटी में हुआ मुकाबला
छ: दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर के बीच खेला गया, जिसमे दोनों ही टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखाते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। उद्घाटन दिवस पर आज रविवार को दो मैच खेले गए I दूसरा मैच शाम को एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के बीच खेला गया I
शांति और सद्भावना के प्रतीक रूप में गुब्बारे, कबूतर उड़ाए
फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अतिथियों को तिलक लगाकर, माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आर्मी बैंड की धुंनों को बजाते हुए गरिमामय रूप से अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया I समारोह मंच पर अतिथियों द्वारा उद्घाटन ध्वजारोहण करने के बाद शांति और सद्भावना के प्रतिक के रूप में गुब्बारे और कबूतरों को आसमान में उड़ाया गया I खिलाड़ियों को शपथ दिलवाने के बाद खेल भावना की प्रतीक मशाल प्रज्वलित की गई I टूर्नामेंट में आई हुई दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों द्वारा बैंड की मधुर धुनों पर अनुशासित और संगठित तरीके से क्रमबद्ध जोशीले अंदाज में मार्च पास्ट किया गया I
ये रहे मौजूद
गोगामेड़ी गोरख टीला प्रन्यास के अध्यक्ष महंत रूपनाथ, हास्य कलाकार ख्याली सहारण, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत, एन.एम. पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. रामपाल अरोदिया, रिटायर्ड एडिशनल एस.पी.विपिन शर्मा, व्यापार मंडल शिक्षा समिति अध्यक्ष बाल कृष्ण गोल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बठला, उपाध् व्यापार मंडल शिक्षा समिति उपाध्यक्ष विकास हिसारिया, व्यापार मंडल शिक्षा समिति सचिव हरिकिशन खदरिया, नीलकंठ सेवा समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग, एन.पी.एस. स्कूल प्रशासक अजय गर्ग, एन.पी.एस. स्कूल सचिव राधेश्याम लखोटिया, शिक्षाविद्ध प्रताप सिंवर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनीश गोदारा, वरिष्ठ व्यापारी पदम जैन, व्यापार संघ अध्यक्ष कुलवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण थरेजा, फूटबाल सरंक्षक गुलजार अहमद, गिरदावर योगेश स्वामी, नवज्योति मूक बधिर संस्थान संचालक भीष्म कौशिक, जाट समाज समिति अध्यक्ष इन्द्रपाल रणवां, जांगिड़ सुथार समाज समिति अध्यक्ष राधेश्याम सुथार, मालवा स्कूल संचालक मलकीत सिंह मान, वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, जांगिड़ सुथार समाज समिति सचिव रामनिवास मांडण, इंटरनेशनल वोलीबॉल खिलाड़ी विक्रम सिंह मान, श्रवण सुथार सहित कई अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद रहे I

