शिक्षा

नववर्ष पर आपणी पाठशाला में वितरित किए गर्म कपड़े

चूरू, 05 जनवरी। जिला मुख्यालय पर संचालित आपणी पाठशाला में चूरू विधायक हरलाल सहारण तथा दईया होजरी, नई दिल्ली के प्रो ताराचंद दईया ने परिवारजनों के साथ पाठशाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि इस प्रकार की नेक सोच और सेवा भावना से अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा में सहयोग मिलता है तथा सर्दी के मौसम में उन्हें राहत प्राप्त होती है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे कार्यों में आगे आने का आह्वान किया।

अतिथियों ने पाठशाला का अवलोकन कर बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना की तथा उनके बेहतर भविष्य हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान घीसाराम दईया, जीवराज दईया, सुल्तान सिंह दईया, राजपाल दईया, संत कुमार दईया, करनी सिंह दईया सहित श्रीबालाजी स्कूल नगरदास, न्यू राजस्थान स्कूल फतेहपुर, मारुति स्कूल फतेहपुर के डायरेक्टर भी उपस्थित रहे। आपणी पाठशाला टीम ने सभी आभार व्यक्त किया

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button