अतिवृष्टि से शत-प्रतिशत नुकसान पर मुआवजे की मांग

-गांव मुण्डा के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर से की मुलाकात
हनुमानगढ़। गांव मुण्डा के ग्रामीणों एवं काश्तकारों ने अतिवृष्टि से फसलों को हुए शत-प्रतिशत नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर से मुलाकात की। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। 
भाजपा नेता अमित चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा मुआवजा स्वीकृत किए जाने के बावजूद किसानों के खातों में अभी तक राशि जमा नहीं हुई है, जिससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि स्वीकृत मुआवजे की राशि तत्काल किसानों के खातों में डाली जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराया कि जीडीसी क्षेत्र में सीवरेज का पानी डाला जा रहा है, जिससे जलभराव एवं सेम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंच रहा है और किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि सेम की समस्या गांव मुण्डा से भैरूसरी तक फैल चुकी है, जिससे बड़ी संख्या में खेत सेमग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
काश्तकारों ने यह भी बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा 3 आरपी, 7 एनडीआर एवं 7 एमडी मोटर तथा पाइप लाइन लगाने का वायदा किया गया था, लेकिन अब तक पाइप लाइन नहीं लगाई गई है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गई तो सेम की समस्या और अधिक विकराल रूप धारण कर सकती है।
ग्रामीणों एवं काश्तकारों ने जिला प्रशासन से मांग की कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को अविलंब मुआवजा दिलाया जाए तथा जीडीसी में सीवरेज का पानी डालने की प्रक्रिया को तुरंत बंद कराया जाए। इसके साथ ही सेम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए घोषित संसाधनों को शीघ्र स्थापित किया जाए। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओम सोनी, भाखड़ा प्रोजेक्ट चैयरमैन मनप्रीत सिंह, प्रहलाद सरपंच, लालचंद, नोरंगलाल, मुखराम, कालूराम व अन्य काश्तकार मौजूद थे।



